facebookmetapixel
LIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीद

लागत बढ़ने से अगस्त में फिर महंगे हो जाएंगे TV

ओपन सेल टीवी बनाने में इस्तेमाल होने वाला सबसे अहम पुर्जा है, जिसकी टीवी की लागत में 60 से 65 फीसदी हिस्सेदारी होती है।

Last Updated- August 04, 2023 | 11:33 PM IST
Television

टेलीविजन बदलना है तो जल्दी करना आपके लिए ठीक रहेगा क्योंकि लागत बढ़ने के कारण टीवी कंपनियां इसी महीने दाम बढ़ाने की सोच रही हैं। टीवी में इस्तेमाल होने वाले ओपन सेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण कंपनियां दाम में इजाफे को तैयार हैं। कंपनियों का कहना है कि ओपन सेल एक बार फिर 3 से 20 फीसदी तक महंगे हो गए हैं और बड़े स्क्रीन वाले टीवी के लिए तो इसकी लागत और भी बढ़ गई है।

ओपन सेल टीवी बनाने में इस्तेमाल होने वाला सबसे अहम पुर्जा

ओपन सेल टीवी बनाने में इस्तेमाल होने वाला सबसे अहम पुर्जा है, जिसकी टीवी की लागत में 60 से 65 फीसदी हिस्सेदारी होती है। इस साल की शुरुआत से ही ओपन सेल के दाम बढ़ रहे हैं, जिससे कंपनियों को भी टीवी की कीमत बढ़ानी पड़ी हैं। जून तक ओपन सेल के दाम 15 से 17 फीसदी तक बढ़ चुके थे और अब इसमें एक बार फिर इजाफा हो गया है, जिससे कंपनियों पर बोझ बढ़ गया है। चीन में पैनल बनाने वाली 4-5 कंपनियों के एक साथ आने से कीमतें बढ़ रही हैं।

डिक्सन टेक्नोलॉजिज के प्रबंध निदेशक अतुल लाल ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘ओपन सेल के दाम पहले भी थोड़े बढ़े थे और अब एक बार फिर यह 3 से 5 फीसदी महंगा हो गया है।’ कंपनी ठेके पर टीवी बनाती है, इसलिए वह बढ़ी लागत का पूरा बोझ ग्राहकों पर डाल रही है। लाल ने कहा कि महीने भर के अंदर ओपन सेल के दाम ठहरने की उम्मीद है।

कोडक ब्रांड के लाइसेंस वाली कंपनी सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स भी अगस्त के अंत से टीवी के दाम 10 फीसदी बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अवनीत सिंह मारवाह ने कहा, ‘ओपन सेल के लिए एक देश पर निर्भरता सबसे बड़ी समस्या है और इसे बनाने में चार कंपनियों का दबदबा है, जिससे दाम बढ़ रहे हैं।’

ओपन सेल के हर महीने बढ़ रहे दाम

उन्होंने कहा, ‘टीवी उद्योग को कीमतों में ऐसी बढ़ोतरी का सामना अक्सर करना पड़ेगा क्योंकि पूरा उद्योग पैनल के लिए एक ही देश पर निर्भर है।’ मारवाह ने कहा कि ओपन सेल के दाम हर महीने 10 से 20 फीसदी तक बढ़ रहे हैं।

वीडियोटेक्स इंटरनैशनल के निदेशक अर्जुन बजाज ने कहा कि पिछले 6 महीने में पैनल के दाम 50 से 70 फीसदी बढ़े हैं और 6 से 10 फीसदी वृद्धि तो पिछले महीने ही हुई है। वीडियोटेक्स भारत की अग्रणी मूल उपकरण विनिर्माता और मूल डिजाइन विनिर्माता कंपनी है, जो लॉयड, रियलमी, तोशिबा, ह्युंडै, बीपीएल, वाइज, दाइवा आदि के लिए स्मार्ट टीवी बनाती है।

बजाज ने कहा कि उत्पादन लागत बढ़ने से तैयार उत्पाद के दाम भी बढ़ रहे हैं। टीवी के दाम स्क्रीन के आकार के मुताबिक कम से कम 5 से 10 फीसदी बढ़ सकते हैं। उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की चुनौती से निपटने के लिए वीडियोटेक्स इंटरनैशनल ने कई उपाय भी किए हैं।

बजाज ने कहा, ‘हमने अपनी आपूर्ति श्रृंखला दुरुस्त करने के साथ ही खर्च में कटौती भी की है। उचित मूल्य रखने और बेहतर तालमेल के लिए मजबूत आपूर्तिकर्ताओं को साझेदार बनाने का फायदा हमें मिल रहा है। हमने स्टॉक संभालने पर भी ध्यान दिया है ताकि कीमतों में उतार-चढ़ाव के असर को कम किया जा सके और पुर्जों की आपूर्ति बेरोक होती रहे।’

कच्चे माल की कीमतें बढ़ने की वजह से कंपनी ने स्टॉक बढ़ा लिया है। इससे कुल कार्यशील पूंजी बढ़ी है और कंपनी को अपने उत्पादों की बेहतर कीमत तय करने और ग्राहकों को उसका फायदा देने में मदद मिली है।

बजाज ने कहा, ‘बाजार की चुनौतीपूर्ण हालत और पैनल उद्योग में अप्रत्याशित कीमतें बढ़ने के बीच अपने कारोबार को सुचारु बनाए रखने के लिए ऐसे उपाय आवश्यक हो गए हैं।’

First Published - August 4, 2023 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट