facebookmetapixel
सुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत

इस दीपावली कंज्यूमर कंपनियों के शेयरों की बढ़ेगी चमक, विशेषकों की जग रही उम्मीदें

उद्योग को त्योहारी सीजन की बिक्री के साथ दमदार दूसरी छमाही की भी उम्मीद है।

Last Updated- October 02, 2023 | 11:25 PM IST
FMCG Stocks

शेयर बाजार में हालिया नरमी से निवेशकों का उत्साह ठंडा पड़ गया है। हालांकि आगामी त्योहारी सीजन उपभोक्ता वस्तुओं से जुड़े शेयरों के संबंध में विश्लेषकों की उम्मीदें जगा रहे है।

उम्मीद की जा रही है कि इनमें दैनिक उपभोक्ता वस्तु (FMCG), खुदरा और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स श्रेणी अगले कुछ महीनों में अच्छा प्रदर्शन करेगी।नतीजतन विश्लेषकों का सुझाव है कि निवेशकों को इनमें चुनिंदा रूप से दांव लगाना चाहिए।

शेयरखान में फंडामेंटल रिसर्च के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट कौस्तुभ पावस्कर ने कहा ‘हम त्योहारी सीजन के दौरान ग्रामीण मांग में सुधार के साथ एफएमसीजी क्षेत्र में दमदार वॉल्यूम वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। ब्रांडेड परिधान और क्विक सर्विस रेस्तरां श्रेणी में भी वर्ष के उत्तरार्ध में जोरदार सुधार दिखने की उम्मीद है।’

पावस्कर एफएमसीजी क्षेत्र में आईटीसी, टाटा कंज्यूमर और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के संबंध में उत्साहित हैं, जबकि ट्रेंट और देवयानी इंटरनैशनल खुदरा क्षेत्र से उनकी अन्य पसंद हैं।

महंगाई की मार

एनआईक्यू इंडिया (जो पहले नील्सनआईक्यू थी) की रिपोर्ट के अनुसार एफएमसीजी क्षेत्र अप्रैल से जून तिमाही के दौरान 7.5 प्रतिशत की सकारात्मक वॉल्यूम वृद्धि कायम रखने में कामयाब रहा है, खास तौर पर शहरी बाजारों में।

हालांकि सब्जियों की कीमतों में महंगाई और कमजोर मॉनसून के कारण अगस्त में ग्रामीण मांग में खासा इजाफा नहीं देखा गया है। ग्रामीण सुधार के संबंध में उद्योग का दृष्टिकोण अनिश्चित बना हुआ है। जिंसों की महंगाई कम होने और कीमतों में धीरे-धीरे कमी आने के बावजूद डिटर्जेंट और भोजन जैसी श्रेणियों में असंगठित कंपनियों की ओर जोरदार प्रतिस्पर्धा बनी हुई है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज को आने वाली तिमाहियों में आय में अतिरिक्त कटौती की उम्मीद नहीं है। उसका मानना है कि बड़े स्तर के उपभोग पर महंगाई का सबसे बुरा असर बीत चुका है और कमाई की उम्मीद में सुधार की वजह से मूल्यांकन गुणकों का विस्तार होने की उम्मीद है।

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स

विश्लेषकों के अनुसार उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एक अन्य ऐसा उपभोग खंड है, जिसमें आने वाले महीनों के दौरान दमदार बिक्री का अनुभव दिखने वाला है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का मानना है कि गर्मी की बेमौसम बारिश, महंगाई और रेटिंग से बाहर वाले पंखों के स्टॉक के समापन में देरी अब अतीत की बात हो चुकी है।

आवास विषय अब भी मजबूत होने से पंखे, प्रकाश व्यवस्था, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग जैसी श्रेणियों को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही और 2024-25 में लाभ होने की उम्मीद है। उद्योग को त्योहारी सीजन की बिक्री के साथ दमदार दूसरी छमाही की भी उम्मीद है। राइट रिसर्च की संस्थापक सोनम श्रीवास्तव की सलाह है कि त्योहारी की बिक्री का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के शेयरों पर विचार करें।

First Published - October 2, 2023 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट