facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

इस दीपावली कंज्यूमर कंपनियों के शेयरों की बढ़ेगी चमक, विशेषकों की जग रही उम्मीदें

उद्योग को त्योहारी सीजन की बिक्री के साथ दमदार दूसरी छमाही की भी उम्मीद है।

Last Updated- October 02, 2023 | 11:25 PM IST
FMCG Stocks

शेयर बाजार में हालिया नरमी से निवेशकों का उत्साह ठंडा पड़ गया है। हालांकि आगामी त्योहारी सीजन उपभोक्ता वस्तुओं से जुड़े शेयरों के संबंध में विश्लेषकों की उम्मीदें जगा रहे है।

उम्मीद की जा रही है कि इनमें दैनिक उपभोक्ता वस्तु (FMCG), खुदरा और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स श्रेणी अगले कुछ महीनों में अच्छा प्रदर्शन करेगी।नतीजतन विश्लेषकों का सुझाव है कि निवेशकों को इनमें चुनिंदा रूप से दांव लगाना चाहिए।

शेयरखान में फंडामेंटल रिसर्च के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट कौस्तुभ पावस्कर ने कहा ‘हम त्योहारी सीजन के दौरान ग्रामीण मांग में सुधार के साथ एफएमसीजी क्षेत्र में दमदार वॉल्यूम वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। ब्रांडेड परिधान और क्विक सर्विस रेस्तरां श्रेणी में भी वर्ष के उत्तरार्ध में जोरदार सुधार दिखने की उम्मीद है।’

पावस्कर एफएमसीजी क्षेत्र में आईटीसी, टाटा कंज्यूमर और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के संबंध में उत्साहित हैं, जबकि ट्रेंट और देवयानी इंटरनैशनल खुदरा क्षेत्र से उनकी अन्य पसंद हैं।

महंगाई की मार

एनआईक्यू इंडिया (जो पहले नील्सनआईक्यू थी) की रिपोर्ट के अनुसार एफएमसीजी क्षेत्र अप्रैल से जून तिमाही के दौरान 7.5 प्रतिशत की सकारात्मक वॉल्यूम वृद्धि कायम रखने में कामयाब रहा है, खास तौर पर शहरी बाजारों में।

हालांकि सब्जियों की कीमतों में महंगाई और कमजोर मॉनसून के कारण अगस्त में ग्रामीण मांग में खासा इजाफा नहीं देखा गया है। ग्रामीण सुधार के संबंध में उद्योग का दृष्टिकोण अनिश्चित बना हुआ है। जिंसों की महंगाई कम होने और कीमतों में धीरे-धीरे कमी आने के बावजूद डिटर्जेंट और भोजन जैसी श्रेणियों में असंगठित कंपनियों की ओर जोरदार प्रतिस्पर्धा बनी हुई है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज को आने वाली तिमाहियों में आय में अतिरिक्त कटौती की उम्मीद नहीं है। उसका मानना है कि बड़े स्तर के उपभोग पर महंगाई का सबसे बुरा असर बीत चुका है और कमाई की उम्मीद में सुधार की वजह से मूल्यांकन गुणकों का विस्तार होने की उम्मीद है।

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स

विश्लेषकों के अनुसार उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एक अन्य ऐसा उपभोग खंड है, जिसमें आने वाले महीनों के दौरान दमदार बिक्री का अनुभव दिखने वाला है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का मानना है कि गर्मी की बेमौसम बारिश, महंगाई और रेटिंग से बाहर वाले पंखों के स्टॉक के समापन में देरी अब अतीत की बात हो चुकी है।

आवास विषय अब भी मजबूत होने से पंखे, प्रकाश व्यवस्था, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग जैसी श्रेणियों को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही और 2024-25 में लाभ होने की उम्मीद है। उद्योग को त्योहारी सीजन की बिक्री के साथ दमदार दूसरी छमाही की भी उम्मीद है। राइट रिसर्च की संस्थापक सोनम श्रीवास्तव की सलाह है कि त्योहारी की बिक्री का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के शेयरों पर विचार करें।

First Published - October 2, 2023 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट