facebookmetapixel
सेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह

वित्तीय संस्थान धोखाधड़ी प्रबंधन तंत्र को मजबूत करें

800 वित्तीय संस्थानों में से अभी तक 259 संस्थानों ने ही आई4सी में पंजीकरण कराया है। बाकियों को शीघ्रता से पंजीकरण कराने के लिए कहा गया है।

Last Updated- November 28, 2023 | 11:05 PM IST
Bank Fraud

केंद्र सरकार ने देश में वित्तीय धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए साइबर अपराध निरोधक इकाई-आई4सी में अभी तक पंजीकृत नहीं होने वाले वित्तीय संस्थानों को जल्द से जल्द इसमें शामिल होने के लिए कहा है।

इसके साथ ही उन्हें धोखाधड़ी प्रबंधन प्रणाली को मजबूत बनाने और वित्तीय धोखाधड़ी के बढ़ते मामले रोकने के लिए गहराई से जांच-परख करने के लिए कहा है।

विभिन्न मंत्रालयों के साथ बैठक के बाद वित्तीय सेवाओं के विभाग के सचिव विवेक जोशी ने कहा, ‘800 वित्तीय संस्थानों में से अभी तक 259 संस्थानों ने ही आई4सी में पंजीकरण कराया है। बाकियों को शीघ्रता से पंजीकरण कराने के लिए कहा गया है। इस मसले पर अगली बैठक जनवरी में होगी।’

वित्तीय संस्थानों में रिटेल एवं वाणिज्यिक बैंक, इंटरनेट बैंक, क्रेडिट यूनियन, बचत एवं ऋण एसोसिएशन, निवेश बैंक और कंपनियां, ब्रोकरेज फर्में, बीमा कंपनियां तथा मॉर्गेज फर्में आदि शामिल हैं।

बैठक में आर्थिक मामलों के विभाग, राजस्व विभाग, संचार एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण और नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

जोशी ने कहा कि आई4सी इस साल 600 करोड़ रुपये मूल्य की धोखाधड़ी रोकने में सफल रहा है, वहीं दूरसंचार नियामक ने साइबर धोखाधड़ी और संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े 3.5 लाख लोगों से संबंधित 70 लाख मोबाइल फोन कनेक्शन का पता लगाकर उसे ब्लॉक किया है।

First Published - November 28, 2023 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट