पिछली कई तिमाहियों से नकदी संकट का सामना कर रही स्पाइसजेट एयरलाइन (SpiceJet) ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी का बोर्ड तरजीही आधार पर इक्विटी या परिवर्तनीय प्रतिभूतियां जारी कर पूंजी जुटाने के विकल्प पर विचार कर रहा है।
इस घोषणा के बाद स्पाइसजेट का शेयर गुरुवार सुबह बीएसई पर 20 फीसदी उछल गया। पिछले महीने स्पाइसजेट ने दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि वह परिचालन में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है, जब अदालत ने विमानन कंपनी को पूर्व मालिक कलानिधि मारन के बकाए का भुगतान करने को कहा था।
अदालत में विमानन कंपनी ने तर्क दिया था कि नकद भुगतान की बाध्यता पर संबंधित पक्षकारों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। उसने जोर देते हुए कहा था कि अगर विमानन कंपनी को दिवालिया प्रक्रिया जाना पड़े तो किसी भी हितधारकों को फायदा नहीं होगा।
विमानन कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक शुक्रवार को होनी थी, जिसमें दूसरी तिमाही के नतीजों को मंजूरी दी जानी थी, लेकिन अब यह बैठक सोमवार को होगी। भारत में सूचीबद्ध एकमात्र अन्य विमानन कंपनी इंडिगो दूसरी तिमाही के नतीजे 3 नवंबर को जारी कर चुकी है।
सोमवार को होने वाली स्पाइसजेट की बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने पर भी विचार किया जाएगा। विमानन कंपनी ने कहा, 11 दिसंबर (सोमवार) को होने वाली बोर्ड बैठक में इक्विटी शेयर या परिवर्तनीय प्रतिभूतियां तरजीही आधार पर जारी कर पूंजी जुटाने के विकल्प पर विचार होगा, जो मौजूदा कानून के प्रावधानों के मुताबिक होगा और शेयरधारकों व नियामकों से इसकी मंजूरी ली जाएगी।
विमानन कंपनी साल 2018-19 से ही नुकसान उठा रही है और 2022-23 में कंपनी का शुद्ध नुकसान 1,513 करोड़ रुपये और 2021-22 में 1,744 करोड़ रुपये रहा था। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 197.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।