facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

RIL Q2 Results Preview: Reliance Industries के रेवेन्यू की रफ्तार में सुस्ती जबकि लाभ बढ़ने का अनुमान

वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के लिए RIL ने 15,512 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 2.53 लाख करोड़ रुपये का समेकित रेवेन्यू दर्ज किया था।

Last Updated- October 16, 2023 | 10:21 PM IST
Reliance Industries - RIL

Reliance Industries Q2 Results Preview: मुकेश अंबानी प्रवर्तित रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL Results Preview) के लिए विश्लेषकों ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए ऊंची मुनाफा वृद्धि का अनुमान जताया है, जबकि राजस्व वृद्धि सुस्त बनी रह सकती है। नए ऊर्जा पूंजी खर्च, रिटेल विस्तार और दूरसंचार दरों पर नजर रखे जाने की जरूरत होगी।

ब्लूमबर्ग के एक सर्वेक्षण में 12 विश्लेषकों ने 2.24 लाख करोड़ रुपये के समेकित राजस्व, और पांच विश्लेषकों ने 17,961 करोड़ रुपये की शुद्ध आय का अनुमान जताया है।

एक साल पहले, वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के लिए आरआईएल (RIL) ने 15,512 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 2.53 लाख करोड़ रुपये का समेकित राजस्व दर्ज किया था।

कंपनी का समेकित एबिटा 28 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान

सिस्टमैटिक्स के विश्लेषकों ने कहा है कि कंपनी का समेकित एबिटा सभी सेगमेंटों में सुधार की मदद से सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। सेगमेंट-वार, आरआईएल का अपस्ट्रीम व्यवसाय कच्चे तेल की ऊंची कीमतों की वजह से तिमाही आधार पर मजबूत होने का अनुमान है।

दौलत कैपिटल के विश्लेषकों ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए अपनी तेल एवं गैस आय समीक्षा में लिखा है, ‘जैसा कि जून में समाप्त तिमाही में संकेत दिखा, आरआईए की केजी गैस 12.12 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की सर्वाधिक कीमत प्राप्ति के साथ बढ़कर 28 एमएमएससीएमडी पर पहुंच गई।’

तेल रसायन (ओ2सी) व्यवसाय को ऊंचे रिफाइनिंग मार्जिन से फायदा मिलने की संभावना है। मोतीलाल ओसवाल को ओ2सी सेगमेंट के लिए एबिटा में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत तेजी आने का अनुमान है।

आरआईएल (RIL) के रिफाइनिंग सेगमेंट के लाभ पर पेट्रो रसायन मार्जिन में नरमी और रिफाइनिंग संयंत्रों को योजनाबद्ध तरीके से बंद रखे जाने की वजह से आंशिक दबाव पड़ सकता है।

सितंबर में, आरआईएल ने कहा था कि वह सेज रिफाइनरी में एक क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट और एक डिलेयड कोकिंग को मैंटेनेंस के लिए करीब चार सप्ताह, डीटीए रिफाइनरी में कैटालिक क्रैकर को करीब 7 सप्ताह (सितंबर के मध्य से) तक बंद रखेगी।

RIL का एबिटा तिमाही आधार पर 9 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान

कोटक सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने एक रिपोर्ट में लिखा है, ‘हमारा मानना है कि आरआईएल का एबिटा तिमाही आधार पर 9 प्रतिशत बढ़ जाएगा, क्योंकि केजी गैस उत्पादन में वृद्धि और जीआरएम में तिमाही आधार पर सुधार होगा।’

नोमुरा के विश्लेषकों का अनुमान है कि कुछ उपभोक्ता व्यवसाय, दूरसंचार वर्टिकल एबिटा में सालाना 13 प्रतिशत वृद्धि और राजस्व में 9 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर सकते हैं।

जेफरीज के विश्लेषकों का कहना है कि आरआईएल के रिटेल व्यवसाय के लिए प्रति वर्ग फुट मुख्य रिटेल राजस्व सालाना आधार पर 16 प्रतिशत गिरावट दर्ज कर सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि रिटेल व्यवसाय के लिए परिचालन एबिटा वृद्धि सालाना आधार पर 24 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों का कहना है कि नए ऊर्जा व्यवसाय में 75,000 करोड़ रुपये की घोषणाओं, रिटेल स्टोरों की संख्या में वृद्धि और दूरसंचार में किसी तरह के मूल्य निर्धारण संबंधित बदलावों पर नजर बनाए रखने की जरूरत होगी।

First Published - October 16, 2023 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट