facebookmetapixel
India-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंडउत्तर भारत में फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने शीतलहर और घने कोहरे की दी चेतावनीUltratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछलाKotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफा 5% बढ़कर ₹4,924 करोड़ पर, होम लोन और LAP में 18% की ग्रोथमध्य-पूर्व में जंग की आहट? कई यूरोपीय एयरलाइंस ने दुबई समेत अन्य जगहों की उड़ानें रोकीं

ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक पर रिजर्व बैंक ने लगाया जुर्माना

रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद आईसीआईसीआई बैंक को जुर्माने के तौर पर 12.19 करोड़ रुपये चुकाने होंगे।

Last Updated- October 17, 2023 | 11:00 PM IST
ICICI Bank के आ सकते हैं उजले दिन, शेयर में 19 फीसदी रिटर्न की उम्मीद Bright days may come for ICICI Bank, 19 percent return expected in shares

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निजी क्षेत्र के दो बैंकों आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) व कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) पर जुर्माना लगाया है।

आईसीआईसीआई बैंक को जुर्माने के तौर पर 12.19 करोड़ रुपये चुकाने होंगे क्योंकि नियामक ने 31 मार्च, 2020 व 31 मार्च, 2021 की वित्तीय स्थिति की जांच में पाया कि बैंक ने उन कंपनियों को कर्ज आवंटित किया, जहां बैंक के बोर्ड दो निदेशक उस कंपनी में भी निदेशक हैं।

आईसीआईसीआई बैंक को गैर-वित्तीय योजनाओं के विपणन व विक्री में भी शामिल पाया गया और बैंक तय समयसीमा के भीतर आरबीआई को धोखाधड़ी की सूचना देने में नाकाम रहा।

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) पर 3.95 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उसने तय समय से पहले कर्ज चुकाने पर शुल्क लगाया जबकि लोन एग्रीमेंट में इस तरह का जुर्माना लगाने का कोई उपबंध नहीं था।

आरबीआई (RBI) ने बैंक की 31 मार्च, 2022 की वित्तीय स्थिति में पाया कि उसने आरबीआई के कुछ निश्चित नियमों का अनुपालन नहीं किया, जिसमें सेवा प्रदाता की वार्षिक समीक्षा/ड्यू डिलिजेंस करने में नाकाम रहना और यह सुनिश्चित करने में भी नाकाम रहना शामिल है कि ग्राहकों से शाम सात बजे के बाद और सुबह सात बजे से पहले संपर्क नहीं किया जाए।

यह भी पाया गया कि कोटक महिंद्रा बैंक ने वितरण की वास्तविक तारीख के बजाय वितरण के ड्यू डेट से ब्याज लगा दिया, जो आवंटन की सेवा शर्तों के उलट है।

(डिस्क्लोजर : बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक फैमिली के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है)

First Published - October 17, 2023 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट