आज का अखबार

Q2 Results: टाटा मोटर्स को करोड़ रुपये का मुनाफा, देखें डाबर, अदाणी पावर समेत अन्य कंपनियों के भी तिमाही नतीजे

वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी का राजस्व 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 02, 2023 | 10:46 PM IST

वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors Q2 Results) का समेकित शुद्ध लाभ 3,764 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 944 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

खबरों के अनुसार, यह उम्मीद से कम है क्योंकि आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं ने वाहन उत्पादन को प्रभावित करना बरकरार रखा है।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन से राजस्व 32 फीसदी बढ़कर 1,05,128 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 की जुलाई-सितंबर तिमाही के 79,611 करोड़ रुपये से अधिक है। दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का एबिटा भी 13,767 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 5,571 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि उसे अपनी लक्जरी गाड़ियों की सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) में अच्छे ऑर्डर मिलने, वाणिज्यिक वाहनों में भारी ट्रकों की मजबूत मांग और यात्री वाहनों के उत्पादों में वृद्धि के कारण दूसरी छमाही के दौरान मजबूत प्रदर्शन देने का भरोसा है।

टाटा मोटर्स के ग्रुप मुख्य वित्त अधिकारी पीबी बालाजी ने कहा, ‘यह देखकर खुशी हो रही है कि इस तिमाही में सभी कारोबार अपनी अलग-अलग योजनाओं को पूरा कर रहे हैं। एक मजबूत उत्पाद पाइपलाइन, मजबूत दूसरी छमाही और नकदी वृद्धि पर निरंतर ध्यान के साथ हम इस गति को बनाए रखने के लिए आश्वस्त हैं।’

दूसरी तिमाही के दौरान जेएलआर का राजस्व भी 30 फीसदी बढ़कर 6.9 अरब पाउंड रहा। थोक बिक्री में वृद्धि, बेहतर मिश्रण, लागत में कमी और मांग सृजन में निवेश के कारण ऐसा हो सका। 1,68,000 से अधिक गाड़ियों की मांग के साथ ऑर्डर बुक मजबूत रही। कुल ऑर्डर में आरआर, आरआर स्पोर्ट और डिफेंडर का 77 फीसदी हिस्सा था।

तिमाही के दौरान जहां वाणिज्यिक वाहनों में राजस्व 22 फीसदी बढ़ा, वहीं यात्री वाहन राजस्व में 3 फीसदी की गिरावट आई।

अदाणी पावर का कर के बाद मुनाफा कई गुना बढ़ा

उच्च आय के बूते मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अदाणी पावर (Adani Power Q2 Result) का कर के बाद लाभ कई गुना बढ़कर 6,594 करोड़ रुपये रहाकंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही के लिए टैक्स क्रेडिट की भी सूचना दी।

मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अदाणी पावर का कर के बाद लाभ 6,594 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 696 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध बिक्री 12,991 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि के 7,044 करोड़ रुपये की तुलना में 84.4 फीसदी अधिक है।

क्रमिक आधार पर अदाणी पावर का कर के बाद बाद लाभ 24.7 फीसदी घटा है। परिणाम की जानकारी में अदाणी पावर ने कहा कि कहा कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए समेकित एबिटा उच्च बिक्री मात्रा, कम ईंधन लागत और उच्च कारोबारी दरों के कारण 202 फीसदी बढ़कर 4,336 करोड़ रुपये पर था। एबिटा ब्याज, कराधान, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई है।

कंपनी की अन्य आय पिछले साल की तुलना में 38.7 फीसदी बढ़कर 1,945 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान, कंपनी को एमएसईडीसीएल से 266.68 करोड़ रुपये का विलंबित भुगतान अधिभार भी मिला, जिसे अन्य आय के रूप में दर्शाया है।

डाबर का मुनाफा 5 प्रतिशत बढ़ा

भारतीय एफएमसीजी दिग्गज डाबर का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में एक साल पहले की समान अव​धि के मुकाबले 5.1 प्रतिशत बढ़ा है। दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 515.1 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को प्रमुख ब्रांडों में दर्ज की गई वृद्धि से मदद मिली है।

एलएसईजी आंकड़े के अनुसार, विश्लेषकों ने कंपनी का मुनाफा 513 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। कंपनी ने पिछले साल समान तिमाही में 490.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। हाजमोला और रियल फ्रूट जूस की निर्माता डाबर की शुद्ध बिक्री 7.3 प्रतिशत बढ़कर 3,203.84 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,986.49 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने प्रेस विज्ञ​प्ति में कहा है, ‘हालां​​कि हमारे कुछ प्रमुख उत्तर भारतीय बजारों में बेमौसम बारिश से तिमाही के दौरान बेवरेज व्यवसाय प्रभावित हुआ, लेकिन फूड व्यवसाय में 40.4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। हाल में खरीदे गए बादशाह ब्रांड ने तिमाही के दौरान 16.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।’

वहीं, सितंबर तिमाही में कंपनी के समेकित व्यवसाय में विज्ञापन खर्च 42.6 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी ने 2.75 रुपये प्रति शेयर का लाभांश भी घो​षित किया है।

इन्फीबीम एवेन्यूज को 40.9 करोड़ का मुनाफा

फिनटेक कंपनी इन्फीबीम एवेन्यूज को वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में समेकित आधार पर कर के बाद 40.9 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। यह चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 26 करोड़ रुपये से 40 फीसदी अधिक है। कंपनी ने पिछले साल की दूसरी तिमाही में 40.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

गांधीनगर की फिनटेक कंपनी की कुल आमदनी पिछली तिमाही के मुकाबले 6.3 फीसदी बढ़ गई। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 792.6 करोड़ रुपये रही, जो पहली तिमाही में 745.1 करोड़ रुपये थी।

सालाना आधार पर कंपनी की कुल आमदनी में 55.6 फीसदी का इजाफा हुआ। वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 509.4 करोड़ रुपये थी। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी के खर्च में भी 3.8 फीसदी की वृद्धि हुई है।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का खर्च 737.3 करोड़ रुपये रहा, जो पहली तिमाही में 710.6 करोड़ रुपये था। वहीं पिछले साल की दूसरी तिमाही के 452 करोड़ के मुकाबले इस साल की दूसरी तिमाही में कंपनी का खर्च 63 फीसदी बढ़ गया।

डॉ. लाल पैथलैब्स का मुनाफा 54.8 फीसदी बढ़ा

जांच और स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनी डॉ. लाल पैथलैब्स का मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कर के बाद लाभ पिछले साल के मुकाबले 54.8 फीसदी बढ़कर 109.3 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का परिचालन से राजस्व भी 12.63 फीसदी बढ़कर 601.3 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 533.8 करोड़ रुपये था। कर के बाद लाभ वित्तीय लागतों में कमी और कंपनी के विस्तार के कारण है।

क्रमिक आधार पर कंपनी का राजस्व 11.1 फीसदी और कर के बाद लाभ 32.4 फीसदी बढ़ा है। बीएसई में के शेयर 3.30 फीसदी चढ़कर 2,455 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : November 2, 2023 | 10:38 PM IST