facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

पूंजीगत वस्तु कंपनियों का दूसरी तिमाही में लाभ रहेगा बरकरार!

कच्चे माल की कम लागत की वजह से ऑर्डर प्रवाह के लक्ष्य में बढ़ोतरी और मार्जिन में सुधार की भी उम्मीद है।

Last Updated- October 15, 2023 | 11:25 PM IST
Q2 Results: From Waaree Energies to Godavari Refineries, these 18 companies will release September quarter results this week; keep an eye on stocks Waaree Energies से लेकर Godavari Refineries तक, इस हफ्ते ये 18 कंपनियां जारी करेंगी सितंबर तिमाही के नतीजें; स्टॉक्स पर रखें नजर

पूंजीगत वस्तु क्षेत्र की कंपनियां (Capital goods Companies) वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के अपने परिणामों में आय वृद्धि की एक और स्थिर अवधि दर्ज कर सकती हैं क्योंकि ऑर्डर प्रवाह और उनका निष्पादन अच्छा रहा है। विश्लेषकों ने यह उम्मीद जताई है। कच्चे माल की कम लागत की वजह से ऑर्डर प्रवाह के लक्ष्य में बढ़ोतरी और मार्जिन में सुधार की भी उम्मीद है।

कोटक सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने एक नोट में पूंजीगत वस्तु क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी – लार्सन ऐंड टुब्रो के लिए 32 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि का अनुमान जताया है। इसमें कहा गया है कि पिछली पांच से छह तिमाहियों के दौरान ऑर्डर बुक में दमदार वृद्धि की वजह से हमें उम्मीद है सभी पूंजीगत वस्तु कंपनियों और अधिकांश ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) कंपनियों का निष्पादन पिछले साल की तुलना में अच्छा रहेगा।

सितंबर 2023 तिमाही में राजस्व वृद्धि के मामले में ब्रोकरेज फर्म निर्मल बांग, फिलिप कैपिटल, कोटक सिक्योरिटीज और प्रभुदास लीलाधर का अनुमान 11.8 प्रतिशत से लेकर 19 प्रतिशत तक के दायरे में था। करोपरांत लाभ (पीएटी) के मामले में पिछले साल की तुलना में वृद्धि 17 प्रतिशत से लेकर 31 प्रतिशत तक था।

इक्विटी रिसर्च फर्म फिलिप कैपिटल को उम्मीद है कि जिन कंपनियों का उसने विश्लेषण किया है, उनके संयुक्त ऑर्डर प्रवाह में पिछले साल की तुलना में 60 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। फिलिप कैपिटल ने कहा कि इसका एक बड़ा हिस्सा एलऐंडटी के ऑर्डर प्रवाह में अनुमानित 64 प्रतिशत की वृद्धि से प्रेरित है।

एलऐंडटी ने जून 2023 तिमाही के दौरान ऑर्डर प्रवाह में पिछले साल के मुकाबले 57 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। विश्लेषकों को अब उम्मीद है कि वृद्धि दर के मामले में एलऐंडटी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

First Published - October 15, 2023 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट