facebookmetapixel
Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदी

पूंजीगत वस्तु कंपनियों का दूसरी तिमाही में लाभ रहेगा बरकरार!

कच्चे माल की कम लागत की वजह से ऑर्डर प्रवाह के लक्ष्य में बढ़ोतरी और मार्जिन में सुधार की भी उम्मीद है।

Last Updated- October 15, 2023 | 11:25 PM IST
Q2 Results Today

पूंजीगत वस्तु क्षेत्र की कंपनियां (Capital goods Companies) वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के अपने परिणामों में आय वृद्धि की एक और स्थिर अवधि दर्ज कर सकती हैं क्योंकि ऑर्डर प्रवाह और उनका निष्पादन अच्छा रहा है। विश्लेषकों ने यह उम्मीद जताई है। कच्चे माल की कम लागत की वजह से ऑर्डर प्रवाह के लक्ष्य में बढ़ोतरी और मार्जिन में सुधार की भी उम्मीद है।

कोटक सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने एक नोट में पूंजीगत वस्तु क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी – लार्सन ऐंड टुब्रो के लिए 32 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि का अनुमान जताया है। इसमें कहा गया है कि पिछली पांच से छह तिमाहियों के दौरान ऑर्डर बुक में दमदार वृद्धि की वजह से हमें उम्मीद है सभी पूंजीगत वस्तु कंपनियों और अधिकांश ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) कंपनियों का निष्पादन पिछले साल की तुलना में अच्छा रहेगा।

सितंबर 2023 तिमाही में राजस्व वृद्धि के मामले में ब्रोकरेज फर्म निर्मल बांग, फिलिप कैपिटल, कोटक सिक्योरिटीज और प्रभुदास लीलाधर का अनुमान 11.8 प्रतिशत से लेकर 19 प्रतिशत तक के दायरे में था। करोपरांत लाभ (पीएटी) के मामले में पिछले साल की तुलना में वृद्धि 17 प्रतिशत से लेकर 31 प्रतिशत तक था।

इक्विटी रिसर्च फर्म फिलिप कैपिटल को उम्मीद है कि जिन कंपनियों का उसने विश्लेषण किया है, उनके संयुक्त ऑर्डर प्रवाह में पिछले साल की तुलना में 60 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। फिलिप कैपिटल ने कहा कि इसका एक बड़ा हिस्सा एलऐंडटी के ऑर्डर प्रवाह में अनुमानित 64 प्रतिशत की वृद्धि से प्रेरित है।

एलऐंडटी ने जून 2023 तिमाही के दौरान ऑर्डर प्रवाह में पिछले साल के मुकाबले 57 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। विश्लेषकों को अब उम्मीद है कि वृद्धि दर के मामले में एलऐंडटी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

First Published - October 15, 2023 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट