facebookmetapixel
भारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोप

पीएनबी फाइनैंस मामले में समीर जैन, पत्नी व अन्य पर जुर्माना घटा

Last Updated- March 31, 2023 | 9:11 AM IST
FD Rates

पीएनबी फाइनैंस ऐंड इंडस्ट्रीज (पीएनबीएफआईएल) में न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के नियमों के उल्लंघन मामले में बाजार नियामक सेबी ने बेनेट कोलमेन ऐंड कंपनी (बीसीसीएल) के वाइस चेयरमैन समीर जैन, उनकी पत्नी मीरा और चार अन्य पर जुर्माना एक करोड़ रुपये से घटाकर 20 लाख रुपये कर दिया है।
सेबी ने पहले के आदेश पर सुधार पत्र जारी करते हुए कहा है, हमें बताया गया कि अंकों में लिखी जुर्माने की रकम सही थी, लेकिन शब्दों में इसे गलत लिख दिया गया था। इस बारे में जानकारी के लिए जैन या बीसीसीएल को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला।
बाजार नियामक सेबी ने 28 मार्च को जारी आदेश में न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के नियमों का अनुपालन करने तक जैन दंपती व दो अन्य को पूंजी बाजार तक पहुंचने पर रोक लगा दी है और किसी सूचीबद्ध‍ कंपनी में प्रमुख प्रबंधकीय पद लेने से रोक दिया है।
सेबी ने कैमेक कॉमर्शियल कंपनी (सीसीसीएल) मामले में ऐसे ही उल्लंघन को लेकर एक आदेश जारी किया है। सेबी ने यह कदम पीएनबीएफआईएल और सीसीसीएल की तरफ से न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के कथित उल्लंघन और प्रवर्तक शेयरधारिता के गलत खुलासे के कारण उठाया गया है, जो कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध‍ है और इसमें बीसीसीएल की हिस्सेदारी है।
सीसीसीएल मामले में सेबी ने जैन व उनकी पत्नी पर 1.41-1.41 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही बाजार में प्रवेश पर पाबंदी भी लगाई गई है, लेकिन इसमें न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के अनुपालन की खातिर प्रवेश पर रोक नहीं है। साथ ही सीसीसीएल की तरफ से न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के अनुपालन तक किसी भी सूचीबद्ध‍ कंपनियों में जैन व उनकी पत्नी को कोई अहम पद लेने से रोक दिया है। बीसीसीएल, टाइम्स समूह की मुख्य कंपनी है, जिसके पास अहम मीडिया ब्रांड मसलन टाइम्स ऑफ इंडिया, इकनॉमिक टाइम्स अखबार, रेडियो मिर्ची और टीवी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ का स्वामित्व है। सेबी की जांच में पाया गया कि 19 इकाइयों का समूह जटिल नेटवर्क आदि के जरिए एक दूसरे से जुड़ा है।

 

First Published - March 31, 2023 | 9:11 AM IST

संबंधित पोस्ट