facebookmetapixel
H1-B वीजा के नए नियमों से आईटी सेक्टर में घबराहट, भारतीय पेशेवरों और छात्रों में हड़कंपडीलरों के पास 5 लाख कारों का बिना बिका स्टॉक, जीएसटी नई दरों से कारें हुईं सस्तीतिरुपुर निटवियर उद्योग को अमेरिकी ऑर्डर घटने से ₹2,000 करोड़ का नुकसान, सरकार से सहायता बढ़ाने की मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड ‘ब्लूप्रिंट’ कार्यक्रम- दुर्लभ खनिजों का बने राष्ट्रीय भंडार: रक्षा सचिववेयरहाउसिंग कंपनियां बढ़ती लागत और स्थिर किराये के बीच बाहरी पूंजी पर हो रही हैं निर्भररक्षा क्षेत्र में निवेश और ऑर्डर की निश्चितता जरूरी, DPM नई प्रक्रिया से होगी सरलता: राजिंदर सिंह भाटियाचंद्रयान-3 की सफलता ने हमें अधिक चुनौतीपूर्ण अभियान शुरू करने का साहस दिया: इसरो प्रमुख वी नारायणनप्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा- 22 सितंबर से जीएसटी ‘बचत उत्सव’ शुरूDRDO में आमूल-चूल बदलाव करने के लिए सरकार की बड़ी योजना: रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंहअमेरिका के वीजा फीस बढ़ोतरी के फैसले से IT सेक्टर पर असर, भारत में GCC केंद्रों का विस्तार होगा तेज

Paytm 50,000 रुपये से कम रकम वाले कर्ज बांटने में करेगी कटौती

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से असुरक्षित पर्सनल लोन के नियमों को सख्त बनाए जाने के कुछ दिनों बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है।

Last Updated- December 06, 2023 | 9:56 PM IST
Q4FY24: Paytm left OTA industry far behind in terms of flight booking, second in train tickets also; What is the condition of shares? Q4FY24: फ्लाइट बुकिंग के मामले में Paytm ने OTA इंडस्ट्री को छोड़ा बहुत पीछे, ट्रेन टिकट में भी दूसरे नंबर पर; शेयरों का क्या है हाल

Paytm 50,000 रुपये कम रकम वाले कर्ज के वितरण में कटौती करेगी। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से असुरक्षित पर्सनल लोन के नियमों को सख्त बनाए जाने के कुछ दिनों बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है।

कंपनी ने कहा कि इस कदम से वितरण (जिन्हें पोस्टपेड लोन भी कहा जाता है) में करीब 50 फीसदी की कमी आएगी। हालांकि कंपनी ने कहा कि मार्जिन या राजस्व पर असर न्यूनतम होगा।

नोएडा की फिनटेक कंपनी की तरफ से पोस्टपेड लोन में कमी लाने का कदम आरबीआई की ओर से असुरक्षित पर्सनल लोन पर जोखिम भारांक 100 फीसदी से 125 फीसदी किए जाने के कुछ दिन बाद उठाया गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, हालिया आर्थिक घटनाक्रम और नियामकीय दिशानिर्देश को देखते हुए उधारी साझेदारों से संपर्क के बाद कंपनी ने 50,000 रुपये से कम वाले कर्ज पोर्टफोलियो को दुरुस्त किया है, जिसे पोस्टपेड लोन कहा जाता है और अब यह उसके कुल कर्ज वितरण का मामूली हिस्सा होगा।

First Published - December 6, 2023 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट