facebookmetapixel
₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?

Ola इलेक्ट्रिक ने IPO से पहले घटाया बिक्री लक्ष्य

मई में सरकार ने कोई वजह बताए बिना ई-स्कूटर खरीदारों के लिए उपलब्ध नकद प्रोत्साहन में कटौती कर दी थी।

Last Updated- December 06, 2023 | 9:52 PM IST
Relief to buyers, charger bill will not be added separately to the price of OLA, Ather e-scooters

सरकारी प्रोत्साहन में कटौती से ई-स्कूटर की कीमतों में हुए इजाफे के बाद ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने 2023-25 के लिए अपने बिक्री लक्ष्य में कमी की है और कंपनी के लाभ में आने का लक्ष्य एक साल आगे बढ़ा दिया है। एक दस्तावेज और सूत्रों के हवाल से यह जानकारी मिली है।

लक्ष्य घटाने की ओला की कवायद 70 करोड़ डॉलर का आईपीओ लाने की कंपनी की योजना से पहले देखने को मिल रही है। हालांकि सॉफ्टबैंक समर्थित कंपनी तेजी से बढ़ रहे ई-स्कूटर बाजार में अग्रणी बनी हुई है। यह कंपनी खुद को पश्चिम की टेस्ला की उपमा देती है।

मई में सरकार ने कोई वजह बताए बिना ई-स्कूटर खरीदारों के लिए उपलब्ध नकद प्रोत्साहन में कटौती कर दी थी। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने तब कहा था कि प्रोत्साहन में कटौती से बिक्री पर अल्पावधि का असर होगा और कंपनी ने कहा कि इस कदम का वॉल्यूम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

ओला के वित्तीय अनुमान वाले एक आंतरिक दस्तावेज के हवाले से रॉयटर्स ने कहा, इससे पता चलता है कि कंपनी अब मौजूदा वित्त वर्ष में 3 लाख ई-स्कूटर की बिक्री की उम्मीद कर रही है, जो पहले के 8.82 लाख बिक्री के लक्ष्य से दो तिहाई कम है।

मौजूदा वित्त वर्ष में राजस्व लक्ष्य अब 59.1 करोड़ डॉलर है, जो पहले 1.55 अरब डॉलर रहने का अनुमान जताया गया था, यानी करीब 60 फीसदी कम।

एक बयान में ओला ने न तो इस दस्तावेज पर कोई टिप्पणी की और न ही आंतरिक अनुमान में कटौती की बात मानी। कंपनी ने कहा कि भविष्य के वित्तीय लक्ष्यों का सत्यापन होना अभी बाकी है। ओला ने कहा, यह पूरी तरह से कंपनी की गोपनीय सूचना है।

सूत्रों ने कहा, सरकार की कम सब्सिडी के कारण लक्ष्य घटाए गए हैं। उन्होंने कहा, लक्ष्य इसलिए घटाए गए हैं ताकि कंपनी इसे पूरा कर सके या इससे आगे निकल सके और यही निवेशक देखना चाहते हैं।

भारत में ई-स्कूटर की बिक्री 2022-23 के दौरान एक साल पहले के मुकाबले तीन गुनी होकर 7 लाख से ज्यादा हो गई और ओला बाजार की अग्रणी रही। यह अभी भी देश में बिकने वाले 1.5 करोड़ से ज्यादा दोपहिया का एक हिस्सा भर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) चाहते हैं कि साल 2030 तक सभी नए दोपहिया इलेक्ट्रिक होने चाहिए। भारत अब कर पूर्व कीमत का 15 फीसदी ई-स्कूटर के लिए प्रोत्साहन के तौर पर देता है, जो पहले 40 फीसदी था, जिससे कीमतें ज्यादा हो गई हैं। सरकार की प्रोत्साहन कटौती से पूर्व ओला 2023-24 में 22 करोड़ डॉलर के पहले परिचालन लाभ की उम्मीद कर रही थी।

First Published - December 6, 2023 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट