facebookmetapixel
शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!

गोवा में अब किराये पर चलने वाली नई टैक्सी व बाइक इलेक्टिक होंगी

जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि देश 2030 तक 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर नजर रख रहा है।

Last Updated- July 19, 2023 | 10:51 PM IST
Goa CM Pramod Sawant

ऊर्जा में बदलाव को लेकर जी-20 के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घोषणा की है कि जनवरी 2024 से सभी नई किराये की टैक्सियां व बाइक इलेक्ट्रिक वाहन होंगे। एनर्जी ट्रांजिशन कार्यसमूह की जी-20 की बैठक से जुड़े नीति आयोग के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि किराये पर चल रही मौजूदा टैक्सी व बाइक के परमिट धारकों को अपने बेड़े में कम से कम 50 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन रखने होंगे।

सावंत ने कहा कि गोवा सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा दे रही है, जिससे टिकाऊ कार्बन रहित परिवहन क्षेत्र की राहत तैयार हो सके। जनवरी 2024 से सभी नए रेंट-ए-कैब और रेंट-ए-बाइक्स निश्चित रूप से ईवी होंगे और सरकार के सभी लाइट मोटर व्हीकल जून 2023 से ईवी होंगे।

इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत के जी-20 के शेरपा (G-20 Sherpa) अमिताभ कांत ने कहा कि देश 2030 तक 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर नजर रख रहा है।

उन्होंने कहा, ‘जब भारत का शहरीकरण हो रहा है तो हमारा शहरीकरण ठोस होना चाहिए। इसमें जीवन स्तर बेहतर होना चाहिए। भारत में हमें पहले दोपहिया व तिपहिया वाहनों का विद्युतीकरण करने के लिए कदम बढ़ाना है। भारत की नीति 2030 तक दोपहिया व तिपहिया वाहनों का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण करने की है।’

First Published - July 19, 2023 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट