facebookmetapixel
DARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्द

गोवा में अब किराये पर चलने वाली नई टैक्सी व बाइक इलेक्टिक होंगी

जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि देश 2030 तक 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर नजर रख रहा है।

Last Updated- July 19, 2023 | 10:51 PM IST
Goa CM Pramod Sawant

ऊर्जा में बदलाव को लेकर जी-20 के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घोषणा की है कि जनवरी 2024 से सभी नई किराये की टैक्सियां व बाइक इलेक्ट्रिक वाहन होंगे। एनर्जी ट्रांजिशन कार्यसमूह की जी-20 की बैठक से जुड़े नीति आयोग के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि किराये पर चल रही मौजूदा टैक्सी व बाइक के परमिट धारकों को अपने बेड़े में कम से कम 50 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन रखने होंगे।

सावंत ने कहा कि गोवा सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा दे रही है, जिससे टिकाऊ कार्बन रहित परिवहन क्षेत्र की राहत तैयार हो सके। जनवरी 2024 से सभी नए रेंट-ए-कैब और रेंट-ए-बाइक्स निश्चित रूप से ईवी होंगे और सरकार के सभी लाइट मोटर व्हीकल जून 2023 से ईवी होंगे।

इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत के जी-20 के शेरपा (G-20 Sherpa) अमिताभ कांत ने कहा कि देश 2030 तक 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर नजर रख रहा है।

उन्होंने कहा, ‘जब भारत का शहरीकरण हो रहा है तो हमारा शहरीकरण ठोस होना चाहिए। इसमें जीवन स्तर बेहतर होना चाहिए। भारत में हमें पहले दोपहिया व तिपहिया वाहनों का विद्युतीकरण करने के लिए कदम बढ़ाना है। भारत की नीति 2030 तक दोपहिया व तिपहिया वाहनों का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण करने की है।’

First Published - July 19, 2023 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट