ऊर्जा में बदलाव को लेकर जी-20 के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घोषणा की है कि जनवरी 2024 से सभी नई किराये की टैक्सियां व बाइक इलेक्ट्रिक वाहन होंगे। एनर्जी ट्रांजिशन कार्यसमूह की जी-20 की बैठक से जुड़े नीति आयोग के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि किराये पर चल रही मौजूदा टैक्सी व बाइक के परमिट धारकों को अपने बेड़े में कम से कम 50 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन रखने होंगे।
सावंत ने कहा कि गोवा सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा दे रही है, जिससे टिकाऊ कार्बन रहित परिवहन क्षेत्र की राहत तैयार हो सके। जनवरी 2024 से सभी नए रेंट-ए-कैब और रेंट-ए-बाइक्स निश्चित रूप से ईवी होंगे और सरकार के सभी लाइट मोटर व्हीकल जून 2023 से ईवी होंगे।
इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत के जी-20 के शेरपा (G-20 Sherpa) अमिताभ कांत ने कहा कि देश 2030 तक 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर नजर रख रहा है।
उन्होंने कहा, ‘जब भारत का शहरीकरण हो रहा है तो हमारा शहरीकरण ठोस होना चाहिए। इसमें जीवन स्तर बेहतर होना चाहिए। भारत में हमें पहले दोपहिया व तिपहिया वाहनों का विद्युतीकरण करने के लिए कदम बढ़ाना है। भारत की नीति 2030 तक दोपहिया व तिपहिया वाहनों का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण करने की है।’