facebookmetapixel
ऑस्ट्रेलिया का अंडर-16 दांव: सोशल मीडिया बैन का असर दिखने में लग सकते हैं 10–15 सालआधुनिक बिजली व्यवस्था की जटिलता का समाधान सिर्फ नई मूल्य निर्धारण प्रणाली से संभवYear Ender 2025: Income Tax के लिहाज से 2025 बड़ा साल, Taxpayers के लिए कई फायदेपीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित किया, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कियाYear Ender 2025: OTT पर छाया नॉस्टैल्जिया, 2000 के बाद की इन हिट और क्लासिक हिंदी फिल्मों को दर्शकों ने सबसे ज्यादा देखासरकार जल्द ही लॉन्च करेगी SWAMIH-2 फंड, अटकी परियोजनाओं में 1 लाख मकानों का निर्माण होगापश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में AI से दफ्तरी नौकरियों पर खतरा कमः आईटी सचिवभारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फ्यूल रिटेल मार्केट, पेट्रोल पंप की संख्या 1 लाख के पारSamsung IPO: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की आईपीओ लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, AI और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ पर फोकसYear Ender 2025: SIP बनी ग्रोथ इंजन, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM ₹81 लाख करोड़ के पार

यूपीआई से लेन-देन का नया रिकॉर्ड

Last Updated- May 02, 2023 | 9:22 AM IST
UPI payment

अप्रैल में यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से लेन-देन मूल्य के हिसाब से 14.07 लाख करोड़ रुपये और मात्रा के हिसाब से 8.9 अरब पर पहुंच गया है। इसमें मार्च के 14.05 लाख करोड़ रुपये और 8.7 अरब की तुलना में क्रमशः 0.14 प्रतिशत और 2 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई है।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल के अंतिम 3 दिन में करीब 1.37 लाख करोड़ रुपये के 1 अरब लेन-देन हुए हैं। अप्रैल 2022 की तुलना में पिछले महीने में लेन-देन मात्रा के हिसाब से 59 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से 44 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल 2022 में 558 करोड़ से ज्यादा लेन-देन हुए, जिनका मूल्य 9.8 लाख करोड़ रुपये था। मार्च की तेजी के बाद यूपीआई से लेन-देन की गति अप्रैल में भी जारी रही।

इसमें साल के अंत में होने वाले लेन-देन, खासकर निवेश संबंधी गतिविधियों, छोटी खरीद और ऑनलाइन भुगतान की भूमिका अहम रही। फरवरी में 12.35 लाख करोड़ रुपये के 7.5 अरब लेन-देन हुए थे।

इमीडिएट पेमेंट सर्विसेज (आईएमपीएस) से लेन-देन में अप्रैल में मामूली गिरावट आई है और यह मात्रा के हिसाब से 49.6 करोड़ और मूल्य के हिसाब से 5.21 लाख करोड़ रुपये रहा है। इसकी तुलना में मार्च 2023 में 5.46 लाख करोड़ रुपये का 49.7 करोड़ लेन-देन हुआ था।

अप्रैल में फास्टैग लेन-देन में मात्रा के हिसाब से 0.47 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई है और यह 30.5 करोड़ रहा है। मार्च 2023 में यह 30.63 करोड़ रहा है। बहरहाल मूल्य के हिसाब में यह 2 प्रतिशत बढ़कर 5,149 करोड़ रुपये हो गया है। इस महीने में आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) में 7 प्रतिशत गिरावट आई है और यह 10.2 करोड़ रहगया है, जो मार्च 2023 में 10.97 करोड़ था। मूल्य के हिसाब से यह 3 प्रतिशत गिरकर अप्रैल में 29,640 करोड़ रुपये रहा है, जो मार्च में 30,541 करोड़ रुपये था।

First Published - May 2, 2023 | 9:22 AM IST

संबंधित पोस्ट