facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

नई दिल्ली, अहमदाबाद स्टेशनों की मेगा पुनर्विकास की निविदाएं रद्द

Last Updated- May 04, 2023 | 7:49 AM IST
L&T emerges lowest bidder for New Delhi station revamp

रेलवे बोर्ड ने अत्यधिक राशि की बोली के कारण नई दिल्ली और अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों की मेगा पुनर्विकास की निविदाओं को रद्द कर दिया है। आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने सितंबर 2022 में नई दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) रेलवे स्टेशनों पर काम के लिए 10,000 करोड़ रुपये मंजूर किए थे लेकिन इन दो रेलवे स्टेशनों के लिए ही न्यूनतम निविदा की राशि जोड़ने पर 14,000 करोड़ रुपये से अधिक आई थी। इन दो स्टेशनों के लिए न्यूनतम निविदा की राशि ही केंद्र के अनुमानित खर्चे से कहीं अधिक थी।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने 10 अप्रैल को बताया था कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के लिए एलऐंडटी की सबसे कम बोली 8,740 करोड़ रुपये थी। हालांकि सीएसएमटी के लिए आहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स सबसे कम बोली लगाने वाला था। सूत्रों के मुताबिक आहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स ने 2,450 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। यह बोली केंद्र के अनुमान के करीब थी। लिहाजा मुंबई का अनुबंध आहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को दे दिया गया था।

आधारभूत संरचना क्षेत्र की दिग्गज एफकान्स ने अहमदाबाद स्टेशन के लिए सबसे कम बोली लगाई थी। एफकान्स ने 5,400 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी लेकिन रेलवे इस कंपनी की बोली को लेकर भी सहज स्थिति में नहीं था। इन निविदाओं को रद्द करने से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का प्रयास नाकाम हुआ।

रेल मंत्रालय के अनुसार उसकी कार्य संपन्न कराने वाली एजेंसी रेल लैंड डेवलपमेंट एथॉरिटी (आरएलडीए) निविदा जारी करने की प्रक्रिया फिर शुरू करेगी और नई दिल्ली स्टेशन के लिए नए आवेदन जारी करने से पहले फिर से मंजूरी लेगी। हालांकि इससे प्रक्रिया में कई महीनों का विलंब हो जाएगा।

केंद्र ने कहा था कि प्रमुख रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास सार्वजनिक निजी सहभागिता के तहत किया जाएगा। इसके बाद रेल मंत्रालय ने संसद को बताया था, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को सार्वजनिक निजी सहभागिता (पीपीपी) के हाई ब्रिड बिल्ट ऑपरेट ट्रांसफर मॉडल के तहत विकसित करके के लिए चिह्नित किया गया है।

First Published - May 4, 2023 | 7:26 AM IST

संबंधित पोस्ट