facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

बाजार हलचल: महीने के निचले स्तर से 750 अंक चढ़ा Nifty

ग्रे मार्केट प्रीमियम को संकेत मानें तो टाटा टेक्नोलॉजिज के 3,000 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम काफी शानदार रहने वाला है।

Last Updated- November 19, 2023 | 10:57 PM IST
Nifty 150

बेंचमार्क नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) इस महीने के निचले स्तर से 4 फीसदी यानी 750 अंक चढ़ा है और पिछले हफ्ते 19,732 पर बंद हुआ। तकनीकी विश्लेषकों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर बाजार एकीकृत हो सकता है क्योंकि यह प्रतिरोध वाले जोन के करीब है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी शोध विश्लेषक नागराज शेट्टी ने कहा, अल्पावधि में बाजार की बढ़त की स्थिति बरकरार है लेकिन अगले एक या दो सत्रों में निफ्टी में कुछ और एकीकरण या मामूली कमजोरी की संभावना है। अगर यह 19,875 से आगे निकलता है तो अल्पावधि में और बढ़त हो सकती है। नीचे की ओर 18,600-19,550 अल्पावधि में समर्थन के स्तर के तौर पर काम करेगा।

उधर, शेयरखान के तकनीकी शोध विश्लेषक जतिन गेडिया ने कहा, नीचे की ओर 19,630-19,600 समर्थन का अहम जोन है, जिस पर नजर रखी जानी चाहिए। अगर बैंकिंग शेयरों में कमजोरी बरकरार रहती है तो बाजार पर गिरावट का दबाव पड़ सकता है।

टाटा आईपीओ : ग्रे मार्केट प्रीमियम 70 फीसदी

ग्रे मार्केट प्रीमियम को संकेत मानें तो टाटा टेक्नोलॉजिज के 3,000 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम काफी शानदार रहने वाला है। करीब दो दशक में यह टाटा का पहला आईपीओ है।

टाटा मोटर्स की इकाई टाटा टेक के आईपीओ की ट्रेडिंग ग्रे मार्केट में 850 रुपये यानी इश्यू प्राइस 500 रुपये (कीमत दायरे का ऊपरी स्तर) के मुकाबले 70 फीसदी ज्यादा पर हो रहा है। यह आईपीओ बुधवार को खुलेगा। इस हफ्ते खुलने वाले अन्य आईपीओ में 25 फीसदी से ज्यादा जीएमपी वाले आईपीओ हैं सरकारी स्वामित्व वाली इंडिया रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी और कंज्यूमर ऑयल मेकर गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया)।

यह हफ्ता प्राथमिक बाजार के लिए सबसे व्यस्त हफ्ते में से एक होगा और पांच कंपनियां कुल मिलाकर करीब 7,400 करोड़ रुपये जुटाने जा रही हैं।

एवेन्यू सुपरमार्केट्स के शेयरों में फिसलन की क्या है वजह

एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर इस साल करीब 7 फीसदी टूटा है जबकि बेंचमार्क एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में 7 फीसदी की उछाल दर्ज हुई है। वृद्धि के लिए कंपनी ग्रोसरी फर्स्ट स्ट्रैटजी अपना रही है और आधे से ज्यादा विश्लेषकों ने इस शेयर पर अंडरवेट रुख अपना लिया है। हालांकि मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि इस शेयर में संभावना है।

2024 के आउटलुक पर एक नोट में उसने कहा है, छह तिमाहियों तक गिरावट के बाद राजस्व में चार साल की सालाना चक्रवृद्धि के हिसाब से वृद्धि सुधरकर पिछली तिमाही में 20 फीसदी पर आ गई। वृद्धि के पटरी पर आने के साथ हम लाभ में सुधार देखेंगे।

कुल मिलाकर मॉर्गन स्टैनली कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी क्षेत्र को लेकर सकारात्मक है। उसने मॉर्गन स्टैनल कैपिटल इंटरनैशनल इंडिया इंडेक्स बनाम इस शेयर पर 500 आधार अंक ओवरवेट की सिफारिश की है क्योंकि उसे लगता है कि ग्रामीण मांग में सुधार उपभोग की कुल मांग में इजाफा करेगा।

First Published - November 19, 2023 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट