facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Go first के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित, एयरलाइन के लिए खरीदार की तलाश

विज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी के पास 4,200 कर्मचारी हैं। कोई भी व्यक्ति ईमेल के माध्यम से रुचि पत्र भेज सकता है।

Last Updated- July 10, 2023 | 11:01 PM IST
Go First flights to remain cancelled till May 30, full refund to be issued

कर्ज समाधान प्रक्रिया से गुजर रही विमानन कंपनी गो फर्स्ट के समाधान पेशेवर ने विमानन कंपनी के लिए सोमवार को इच्छुक कंपनियों से अभिरुचि पत्र (EOI) आमंत्रित किए।

गो फर्स्ट की कर्ज समाधान प्रक्रिया के लिए नियुक्त समाधान पेशेवर शैलेंद्र अजमेरा ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा कि 9 अगस्त तक अभिरुचि पत्र जमा किए जा सकते हैं। पात्र संभावित आवेदकों की सूची 19 अगस्त को जारी की जाएगी।

नोटिस के मुताबिक इस अस्थायी सूची पर किसी भी तरह की आपत्तियां 24 अगस्त तक दाखिल की जा सकेंगी। गो फर्स्ट ने 2 मई को वित्तीय संकट का हवाला देते हुए अपना विमान परिचालन बंद करने और स्वैच्छिक रूप से कर्ज समाधान प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी दी थी।

विमानन कंपनी गो फर्स्ट के समाधान पेशेवरों ने दिवालिया प्रक्रिया के तहत 9 अगस्त तक कंपनी की बिक्री के लिए रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए हैं।

कोई भी व्यक्ति ईमेल के माध्यम से भेज सकता है रुचि पत्र 

ईओआई प्रक्रिया औपचारिक तरीके से विमानन कंपनी को खरीदने की इच्छुक या निवेश करने वालों की तलाश शुरू कर देगी। विज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी के पास 4,200 कर्मचारी हैं। कोई भी व्यक्ति ईमेल के माध्यम से रुचि पत्र भेज सकता है।

सोमवार को एक अखबार के विज्ञापन में दर्शाया गया है कि संभावित आवेदकों की अनंतिम सूची 19 अगस्त को जारी की जाएगी। वित्त वर्ष 2022 में परिचालन से 4,183 करोड़ रुपये का राजस्व कमाने विमानन कंपनी ने इस साल 3 मई से अपना परिचालन बंद कर दिया। इंजन में समस्याओं के कारण इसके बेड़े के करीब 50 फीसदी विमानों का परिचालन थम गया।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 7 जुलाई को एक आदेश में विमानन कंपनी को उस विमान से ‘किसी भी कलपुर्जे या किसी भी प्रासंगिक परिचालन या अन्य मैन्युअल रिकॉर्ड को हटाने, बदलने, बाहर निकालने’ से रोक दिया था, जिसे कंपनी संचालित करना चाहती है।

First Published - July 10, 2023 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट