facebookmetapixel
इन्वेस्ट यूपी के बाद योगी सरकार का नया फैसला, जिला उद्योग केंद्रों को कॉरपोरेट रूप देने की योजनाQ2 Results: इस हफ्ते 300 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां; देखें पूरी लिस्टPSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमके

Go first के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित, एयरलाइन के लिए खरीदार की तलाश

विज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी के पास 4,200 कर्मचारी हैं। कोई भी व्यक्ति ईमेल के माध्यम से रुचि पत्र भेज सकता है।

Last Updated- July 10, 2023 | 11:01 PM IST
Go First flights to remain cancelled till May 30, full refund to be issued

कर्ज समाधान प्रक्रिया से गुजर रही विमानन कंपनी गो फर्स्ट के समाधान पेशेवर ने विमानन कंपनी के लिए सोमवार को इच्छुक कंपनियों से अभिरुचि पत्र (EOI) आमंत्रित किए।

गो फर्स्ट की कर्ज समाधान प्रक्रिया के लिए नियुक्त समाधान पेशेवर शैलेंद्र अजमेरा ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा कि 9 अगस्त तक अभिरुचि पत्र जमा किए जा सकते हैं। पात्र संभावित आवेदकों की सूची 19 अगस्त को जारी की जाएगी।

नोटिस के मुताबिक इस अस्थायी सूची पर किसी भी तरह की आपत्तियां 24 अगस्त तक दाखिल की जा सकेंगी। गो फर्स्ट ने 2 मई को वित्तीय संकट का हवाला देते हुए अपना विमान परिचालन बंद करने और स्वैच्छिक रूप से कर्ज समाधान प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी दी थी।

विमानन कंपनी गो फर्स्ट के समाधान पेशेवरों ने दिवालिया प्रक्रिया के तहत 9 अगस्त तक कंपनी की बिक्री के लिए रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए हैं।

कोई भी व्यक्ति ईमेल के माध्यम से भेज सकता है रुचि पत्र 

ईओआई प्रक्रिया औपचारिक तरीके से विमानन कंपनी को खरीदने की इच्छुक या निवेश करने वालों की तलाश शुरू कर देगी। विज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी के पास 4,200 कर्मचारी हैं। कोई भी व्यक्ति ईमेल के माध्यम से रुचि पत्र भेज सकता है।

सोमवार को एक अखबार के विज्ञापन में दर्शाया गया है कि संभावित आवेदकों की अनंतिम सूची 19 अगस्त को जारी की जाएगी। वित्त वर्ष 2022 में परिचालन से 4,183 करोड़ रुपये का राजस्व कमाने विमानन कंपनी ने इस साल 3 मई से अपना परिचालन बंद कर दिया। इंजन में समस्याओं के कारण इसके बेड़े के करीब 50 फीसदी विमानों का परिचालन थम गया।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 7 जुलाई को एक आदेश में विमानन कंपनी को उस विमान से ‘किसी भी कलपुर्जे या किसी भी प्रासंगिक परिचालन या अन्य मैन्युअल रिकॉर्ड को हटाने, बदलने, बाहर निकालने’ से रोक दिया था, जिसे कंपनी संचालित करना चाहती है।

First Published - July 10, 2023 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट