facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहें

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के विलय की संभावना कम

वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वित्त वर्ष 23 में 10,890 करोड़ रुपये पूंजी डाले जाने के बाद ज्यादातर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी है

Last Updated- September 25, 2023 | 12:53 AM IST
TDS on rent

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से छूट मिलने के बावजूद क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के इस साल विलय की संभावना कम है। इस समय आरआरबी में सुधार पर ध्यान केंद्रित हो गया है।

वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वित्त वर्ष 23 में 10,890 करोड़ रुपये पूंजी डाले जाने के बाद ज्यादातर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी है और इस समय परिचालन और प्रशासन संबंधी सुधारों पर ध्यान है।

अधिकारी ने कहा कि आगामी चुनावों की वजह से भी विलय पर चर्चा प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा, ‘सीसीआई की छूट सक्षम बनाने की व्यवस्था है, लेकिन फैसला आगे चलकर आरआरबी के प्रदर्शन पर निर्भर होगा।’

इस साल जुलाई में कंपनी मामलों के मंत्रालय ने एक कार्यकारी आदेश में कहा था कि पूर्व जांच और सीसीआई से मंजूरी लेने से छूट की सुविधा 5 साल के लिए उपलब्ध होगी। इसी तरह की राहत कंपनी मामलों के मंत्रालय द्वारा 2017 में 5 साल के लिए दी गई थी।

फंड डाले जाने के बाद से ज्यादातर आरआरबी का पूंजी पर्याप्ततता अनुपात (सीएआर) 13 प्रतिशत से ज्यादा है, जिससे बैलेंस शीट की मजबूती का पता चलता है। नाबार्ड के आंकड़ों के मुताबिक आरआरबी का सीएआर 2021-22 के अंत में 12.7 प्रतिशत था।

अधिकारी ने कहा, ‘वित्त मंत्रालय और नाबार्ड आरआरबी के साथ मिलकर इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं, कोर बैंकिंग सॉल्यूशंस और एकाउंट एग्रीगेटर प्लेटफॉर्मों से जोड़कर तकनीकी उन्नयन के लिए काम कर रहे हैं। प्रायोजक बैंकों ने भी आरआरबी से कहा है कि कर्ज की वसूली पर धयान केंद्रित करें।’

आरआरबी में केंद्र की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होती है, जबकि संबंधित प्रायोजक बैंक और राज्य सरकारों की हिस्सेदारी क्रमशः 35 प्रतिशत और 15 प्रतिशत होती है।

31 मार्च 2022 के आंकड़ों के मुताबिक 12 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) प्रायोजित 43 आरआरबी हैं, जो 29.7 करोड़ जमा खाते और 2.7 करोड़ ऋण खाते संचालित कर रहे हैं। आरआरबी शाखाओं में 92 प्रतिशत ग्रामीण या कस्बाई इलाकों में हैं।

नाबार्ड के आंकड़ों से पता चलता है कि आरआरबी को कुल मिलकार 2021-21 में 3,219 करोड़ रुपये का शु्द्ध मुनाफा हुआ है, जो इसके पहले के साल के 1,682 करोड़ रुपये की तुलना में 91.4 प्रतिशत अधिक है। हालांकि ग्रामीण बैंकों को 2019-20 में 2,208 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

आरआरबी के साथ हाल की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरआरबी को सलाह दी थी कि वे अपना चालू एवं बचत खाता (कासा) अनुपात मजबूत करें और अपने एकाउंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क का पूंजीकरण करें।

First Published - September 25, 2023 | 12:53 AM IST

संबंधित पोस्ट