facebookmetapixel
27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश

झुनझुनवाला के समर्थन वाली IKS Health ने 20 करोड़ डॉलर में अमेरिकी टेक फर्म खरीदी

दोनों कंपनियों की सालाना आमदनी 33 करोड़ डॉलर (2,748 करोड़ रुपये) होने का अनुमान है।

Last Updated- October 31, 2023 | 9:53 PM IST
Company

दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की रेयर एंटरप्राइजेज के निवेश वाली हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म आईकेएस हेल्थ (IKS Health) ने अमेरिकी प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी एक्यूटी सॉल्यूशंस का अधिग्रहण किया। कंपनी ने यह अधिग्रहण 1,600 करोड़ रुपये (20 करोड़ डॉलर) में किया है।

एक्यूटी सॉल्यूशंस हेल्थकेयर क्षेत्र में एक अग्रणी तकनीक वाली क्लिनिकल डॉक्यूमेंटेशन, मेडिकल कोडिंग और राजस्व समाधान देने वाली कंपनी है जबकि आईकेएस हेल्थ मुख्य रूप से चिकित्सकों को प्रशासनिक, नैदानिक और परिचालन संबंधी सेवाएं प्रदान करती है।

दोनों कंपनियों की सालाना आमदनी 33 करोड़ डॉलर (2,748 करोड़ रुपये) होने का अनुमान है। साथ ही इनके पास 14 हजार से अधिक कर्मचारी हैं जो अमेरिका के बड़े अस्पतालों, स्वास्थ्य प्रणालियों और विशेष समूहों के 1.5 लाख से अधिक चिकित्सकों को सेवा देंगे।

अधिग्रहण पर बात करते हुए आईकेएस हेल्थ के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी सचिन के गुप्ता ने कहा कि बेहतर और सुरक्षित देखभाल प्रदान करना हर किसी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है, लेकिन अक्सर स्वास्थ्य देखभाल के ‘काम’ उस मूल उद्देश्य के रास्ते में आ जाते हैं।

गुप्ता ने कहा कि 20 करोड़ डॉलर की अधिग्रहण लागत में से लगभग 12 करोड़ डॉलर (1,000 करोड़ रुपये) एसएमबीसी बैंक, सिटी बैंक और जेपी मॉर्गन के ऋण से जुटाए जाएंगे, जबकि 8 करोड़ डॉलर (600 करोड़ रुपये) की शेष लागत को आंतरिक स्रोतों से जुटाया जाएगा।

एक्यूटी के मुख्य कार्याधिकारी कश्यप जोशी ने कहा, ‘अपनी क्षमताओं को जोड़कर हम सार्थक, व्यावहारिक और सिद्ध समाधान देने की अपनी प्रतिबद्धता में तेजी लाएंगे, ताकि मरीजों को बेहतर अनुभव मिल सके और समूह तथा अस्पताल दोनों भी तेजी से आगे बढ़ें।’

First Published - October 31, 2023 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट