facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

8 भारतीय कंपनियों की सहायता करेगी Intel, लैपटॉप विनिर्माण में कंपनी करेगी मदद

नए सहयोग के हिस्से के रूप में इंटेल ने भारत में शुरुआती स्तर के लैपटॉप के उत्पादन में अपनी विशेषज्ञता साझा की है।

Last Updated- November 03, 2023 | 9:32 PM IST
Intel: After Q2 results, chip company announced layoff of employees, biggest fall in shares in 50 years Intel: Q2 Results के बाद चिप कंपनी ने कर दिया एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान, 50 साल की रिकॉर्ड गिरावट से हिला ग्लोबल मार्केट

वैश्विक सेमीकंडक्टर (Chip) निर्माता कंपनी इंटेल (Intel) ने शुक्रवार को भारत की आठ इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा (ईएमएस) कंपनियों और मूल डिजाइन निर्माताओं (ODM) के साथ अपनी लैपटॉप विनिर्माण परियोजनाओं के लिए प्रमुख तकनीकी और परिचालन में मदद करने के लिए सहयोग की घोषणा की।

नए सहयोग के हिस्से के रूप में इंटेल ने भारत में शुरुआती स्तर के लैपटॉप के उत्पादन में अपनी विशेषज्ञता साझा की है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज, ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स, कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया, भगवती प्रोडक्ट्स, पनाश डिजीलाइफ, स्माइल इलेक्ट्रॉनिक्स, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी और वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज इंटेल द्वारा डिजाइन की गई लैपटॉप विनिर्माण प्रक्रियाओं का उपयोग कर सकती हैं।

कंपनियां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में सेवा देने के लिए प्रौद्योगिकियों का उपयोग कर सकती हैं। इंटेल ने कहा कि यह कवायद मेक इन इंडिया पहल के अनुरूप प्रौद्योगिकी वाली वृद्धि में तेजी लाने के प्रति उसके समर्पण को दर्शाती है।

इंटेल से तकनीकी विशेषज्ञता हासिल करने से शुरुआती स्तर के लैपटॉप के उत्पादन की लागत में कमी आने की संभावना है और अंतिम उपयोगकर्ता को सस्ते उत्पाद मिल सकते हैं।

इंटेल के उपाध्यक्ष (भारतीय क्षेत्र) और प्रबंध निदेशक संतोष विश्वनाथन ने कहा, ‘इंटेल दुनिया भर में कई इलेक्ट्रॉनिक परिवेश की बुनियादी इनेबलर रही है और हम भारत में भी इसे बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हैं। इंटेल का प्रौद्योगिकी पर निवेश और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के बारे में हमारी जानकारी मिलकर भारत में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि इंटेल जैसी वैश्विक कंपनियां भारत के साथ साझेदारी कर रही हैं और लैपटॉप एवं कंप्यूटिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण परिवेश के निर्माण करने में मदद कर रही हैं।’

उन्होंने कहा, ‘यह भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को 1 लाख करोड़ डॉलर तक ले जाने और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण परिवेश को साल 2025-26 तक 300 अरब डॉलर का योगदान करने में सक्षम बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।’

First Published - November 3, 2023 | 9:32 PM IST

संबंधित पोस्ट