facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

भारत लक्जरी सेक्टर के लिए संभावनाओं से भरा बाजार…

वैश्विक लक्जरी ब्रांडों और फर्मों ने भारत पर अपना ध्यान बढ़ाया है। बड़ी तादाद में भारतीय लक्जरी ब्रांडों ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पैठ बढ़ानी शुरू की है।

Last Updated- March 24, 2024 | 11:03 PM IST
money

टेक्स्टाइल, आभूषण और शिल्प कौशल की समृद्ध विरासत वाला देश भारत अनगनित अभिव्यक्तियों और उद्यमशीलता की भावना से संपन्न है।

भारत लक्जरी क्षेत्र (luxury Sector) के लिए संभावनाओं से भरा बाजार है, जो वर्ष 2047 तक खुद को एक विकसित राष्ट्र के रूप में पेश करने की देश की महत्वाकांक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को तैयार है।

वैश्विक लक्जरी ब्रांडों और फर्मों ने भारत पर अपना ध्यान बढ़ाया है। बड़ी तादाद में भारतीय लक्जरी ब्रांडों ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पैठ बढ़ानी शुरू की है।

राहुल मिश्रा जैसे डिजाइनरों ने जेंडेया, सेलेना गोम्ज और बेयोंस जैसी सेलेब्रिटी और मार्क जुकरबर्ग जैसे व्यावसायिक दिग्गजों को सजाने-संवारने के लिए सुर्खियां हासिल कीं।

हालांकि लक्जरी व्यवसाय काफी जटिल है। इस व्यवसाय में गहरे और निरंतर संबंध निर्माण की जरूरत है। इस क्षेत्र में कोई ब्रांड स्थापित करने में समय लगता है। इसे इन्फ्रास्ट्रक्चर और सेवाओं की जरूरत होती है।

क्या भारत अपनी मांग के साथ तालमेल बिठा रहा है? यह और ऐसे ही कई अन्य सवालों पर बिजनेस स्टैंडर्ड के दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन बीएस मंथन में चर्चा की जाएगी। बीएस मंथन का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में 27 और 28 मार्च को होना है।

इस अवसर पर ‘रिजॉर्ट से रिटेल तक रैम्प: 2047 में लक्जरी विकसित भारत को कैसे पुनर्परिभाषित कर सकता है’ विषय के तहत उद्योग दिग्गज और पर्यवेक्षक अपने विचार व्यक्ति करेंगे। वे यह आकलन करने के लिए भी भविष्य पर विचार करेंगे कि अगले 23 वर्षों में जब भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में 100 वर्ष का हो जाएगा तो लक्जरी उद्योग कैसा दिखेगा।

बिजनेस ऑफ फैशन ऐंड मैकिंसी ऐंड कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट ‘द स्टेट ऑफ फैशन 2024’ में कहा गया है कि वैश्विक लक्जरी ब्रांड यह मानते हैं कि भारत निकट भविष्य में लक्जरी खपत के लिए बेहद भरोसेमंद स्थानों में से एक है।

पिछले साल नई दिल्ली में इंडो-फ्रेंच चैम्बर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री द्वारा एक लक्जरी सिम्पोजियम में कोमिट कॉलबर्ट के सीईओ बेनेडिक्टे एपिनय ने कहा था कि लक्जरी उत्पादों के लिए मांग 75 प्रतिशत तक बढ़ी है।

कॉमिट कॉलबर्ट फ्रांस का आधिकारिक लक्जरी संगठन है जो दुनिया के शीर्ष 95 ब्रांडों का प्रतिनिधित्व करता है। इस गोष्ठी में डीएलएफ रिटेल में वरिष्ठ कार्याधिकारी निदेशक एवं बिजनेस हेड पुष्पा बेक्टर ने अगले 10 वर्षों की अवधि को ‘भारत के लिए रिटेल का दशक’ करार दिया था।

बेक्टर उन उद्योग दिग्गजों में शामिल होंगी जो भारत को विकसित देश का लक्ष्य हासिल करने में मदद करने के लिए लक्जरी क्षेत्र की संभावनाएं तलाशेंगे।

पैनल चर्चा में पोस्टकार्ड होटल के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी एवं ओबरॉय के पूर्व अध्यक्ष कपिल चोपड़ा, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं वरिष्ठ पार्टनर अभीक सिंघी भी शामिल होंगे। लक्जरी के उपभोक्ता और उत्पादक के तौर पर भारत की छवि मजबूत हो रही है।

First Published - March 24, 2024 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट