आज का अखबार

IDBI बैंक का शुद्ध‍ लाभ तीसरी तिमाही में उछला

Published by
अभिजित लेले
Last Updated- January 24, 2023 | 10:56 AM IST

आईडीबीआई बैंक का शुद्ध‍ लाभ दिसंबर 2022 में समाप्त तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 60 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 927 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन में तीव्र सुधार के चलते बैंक के मुनाफे को बल मिला।

पिछले साल की समान अवधि में बैंक का शुद्ध‍ लाभ 578 करोड़ रुपये रहा था। सितंबर 2022 की तिमाही में बैंक का लाभ 828 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक की शुद्ध‍ ब्याज आय दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 23 फीसदी की बढ़त के साथ 2,925 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,383 करोड़ रुपये रही थी। सितंबर 2022 की तिमाही में शुद्ध‍ ब्याज आय 2,738 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक का शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन इस अवधि में सुधरकर 4.59 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.88 फीसदी रहा था। मौजूदा तिमाही में जमाओं की लागत 8 से 10 आधार अंक तक बढ़ सकती है। बैंक मार्च 2023 में 3.75 फीसदी शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन हासिल करने में सक्षम होगा।

बैंक की गैर-ब्याज आय इस अवधि में 25 फीसदी घटकर 857 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,138 करोड़ रुपये रही थी। क्रमिक आधार पर भी यह 21 फीसदी कम रही। बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी राकेश शर्मा ने कहा कि निवेश की बिक्री पर लाभ पर असर होने से गैर-ब्याज आय प्रभावित हुई।

बैंक का सकल एनपीए दिसंबर 2022 की तिमाही में 13.82 फीसदी रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 21.68 फीसदी रहा था। शर्मा ने कहा, मार्च 2023 के आखिर में सकल एनपीए 10 फीसदी के नीचे होगा।

First Published : January 24, 2023 | 10:56 AM IST