facebookmetapixel
सेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवालIndia-EFTA FTA गुरुवार से होगा प्रभावी, कई और देश भी व्यापार समझौता करने के लिए इच्छुक: गोयलLPG 24 घंटे डिलिवरी करने की तैयारी में सरकार, क्रॉस-PSU सर्विस से कभी भी करा सकेंगे रिफिल!WeWork India IPO: सिर्फ OFS इश्यू से जुटेगा ₹3,000 करोड़, 20% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्यअगस्त में औद्योगिक उत्पादन धीमा, विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से IIP जुलाई के मुकाबले घटकर 4% परTata Capital IPO: प्राइस बैंड से हिला अनलिस्टेड मार्केट, निवेशकों को बड़ा झटकाभारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बने गिरीश चंद्र मुर्मू, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पद

Hero MotoCorp ने तोड़ा त्योहारी बिक्री का रिकॉर्ड

हीरो मोटोकॉर्प ने साल 2019 के त्योहारों के दौरान 12.7 लाख गाड़ियां बेची थीं। इस बार कंपनी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Last Updated- November 16, 2023 | 10:18 PM IST
Hero electric

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने 32 दिनों के त्योहारी सीजन के दौरान 14 लाख गाड़ियां बेचकर सर्वाधिक बिक्री करने का रिकॉर्ड बनाया है। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 19 फीसदी अधिक है, जो कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

नवरात्र के पहले दिन से भाईदूज तक चलने वाले त्योहारी सीजन के दौरान गांवों में गाड़ियों की मांग देखी गई मगर शहरी बाजारों में खुदरा बिक्री स्थिर रही। हीरो मोटोकॉर्प ने साल 2019 के त्योहारों के दौरान 12.7 लाख गाड़ियां बेची थीं। इस बार कंपनी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

त्योहारी सीजन की सफलता से उत्साहित हीरो मोटोकॉर्प ने त्योहार के बाद अपनी इन्वेंटरी को घटाकर तीन साल में सबसे निचले स्तर पर ला दिया है।

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्याधिकारी निरंजन गुप्ता ने कहा, ‘ब्रांडों के हमारे मजबूत पोर्टफोलियो, वितरण के पैमाने और नए वाहनों की पेशकश से इस साल देश भर में हमारी वृद्धि हुई है। त्योहारी सीजन इस बात को स्पष्ट रूप से प्रमाणित करते हैं कि गांवों में मांग बढ़ रही है जो देश के लिए और खासकर दोपहिया वाहन उद्योग के लिए अच्छा संकेत है।’

कंपनी के मुख्य कारोबार अधिकारी (भारतीय कारोबार) रंजीवजीत सिंह ने कहा, ‘मध्य, उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी भारत में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गई। इसके साथ ही बाजार में ग्राहकों के मजबूत आकर्षण के कारण ही रिकॉर्ड खुदरा बिक्री की गई। शहरों के अलावा गांवों में ग्राहकों की मजबूत मांग के कारण भी रिकॉर्ड बिक्री की गई है।’

First Published - November 16, 2023 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट