facebookmetapixel
HDFC Bank के शेयर दो दिन में 4 फीसदी फिसले, विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली से बढ़ा दबावMarico ने Q3 FY26 में स्थिर मांग और मार्जिन सुधार के संकेत दिए, निवेशकों की बढ़ीं उम्मीदेंSEBI ने 30 दिन पुराने प्राइस डेटा के इस्तेमाल का दिया प्रस्ताव, शिक्षा और जागरूकता बढ़ाने का प्रयासCII जांच की खबर के बाद स्टील कंपनियों का शेयर लुढ़का, 3 फीसदी तक हुई गिरावटReliance के शेयरों में 2024 के बाद सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट, रूसी तेल विवाद व मुनाफावसूली वजहबिकवाली के चलते लगातार दूसरे दिन टूटे बाजार, रिलायंस और HDFC Bank के शेयरों में भारी गिरावटGrok AI Controversy: सरकार ने मस्क की कंपनी को दी 48 घंटे की और मोहलत, लेकिन पूरा मामला क्या है?SEBI ने 30 साल पुराने स्टॉक ब्रोकर नियमों में बड़ा बदलाव कर उद्योग को दी राहत, अब दोहराव होगा कमShare Market: सेंसेक्स 85,063 पर बंद, निफ्टी 26,178 पर; FPI बिकवाली जारीAmazon Pay ने शुरू की फिक्स्ड डिपॉजिट सर्विस, निवेशकों को 8% तक मिल सकता है सालाना ब्याज

Hero MotoCorp ने तोड़ा त्योहारी बिक्री का रिकॉर्ड

हीरो मोटोकॉर्प ने साल 2019 के त्योहारों के दौरान 12.7 लाख गाड़ियां बेची थीं। इस बार कंपनी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Last Updated- November 16, 2023 | 10:18 PM IST
Hero electric

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने 32 दिनों के त्योहारी सीजन के दौरान 14 लाख गाड़ियां बेचकर सर्वाधिक बिक्री करने का रिकॉर्ड बनाया है। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 19 फीसदी अधिक है, जो कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

नवरात्र के पहले दिन से भाईदूज तक चलने वाले त्योहारी सीजन के दौरान गांवों में गाड़ियों की मांग देखी गई मगर शहरी बाजारों में खुदरा बिक्री स्थिर रही। हीरो मोटोकॉर्प ने साल 2019 के त्योहारों के दौरान 12.7 लाख गाड़ियां बेची थीं। इस बार कंपनी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

त्योहारी सीजन की सफलता से उत्साहित हीरो मोटोकॉर्प ने त्योहार के बाद अपनी इन्वेंटरी को घटाकर तीन साल में सबसे निचले स्तर पर ला दिया है।

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्याधिकारी निरंजन गुप्ता ने कहा, ‘ब्रांडों के हमारे मजबूत पोर्टफोलियो, वितरण के पैमाने और नए वाहनों की पेशकश से इस साल देश भर में हमारी वृद्धि हुई है। त्योहारी सीजन इस बात को स्पष्ट रूप से प्रमाणित करते हैं कि गांवों में मांग बढ़ रही है जो देश के लिए और खासकर दोपहिया वाहन उद्योग के लिए अच्छा संकेत है।’

कंपनी के मुख्य कारोबार अधिकारी (भारतीय कारोबार) रंजीवजीत सिंह ने कहा, ‘मध्य, उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी भारत में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गई। इसके साथ ही बाजार में ग्राहकों के मजबूत आकर्षण के कारण ही रिकॉर्ड खुदरा बिक्री की गई। शहरों के अलावा गांवों में ग्राहकों की मजबूत मांग के कारण भी रिकॉर्ड बिक्री की गई है।’

First Published - November 16, 2023 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट