facebookmetapixel
भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार

Hero MotoCorp ने तोड़ा त्योहारी बिक्री का रिकॉर्ड

हीरो मोटोकॉर्प ने साल 2019 के त्योहारों के दौरान 12.7 लाख गाड़ियां बेची थीं। इस बार कंपनी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Last Updated- November 16, 2023 | 10:18 PM IST
Hero electric

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने 32 दिनों के त्योहारी सीजन के दौरान 14 लाख गाड़ियां बेचकर सर्वाधिक बिक्री करने का रिकॉर्ड बनाया है। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 19 फीसदी अधिक है, जो कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

नवरात्र के पहले दिन से भाईदूज तक चलने वाले त्योहारी सीजन के दौरान गांवों में गाड़ियों की मांग देखी गई मगर शहरी बाजारों में खुदरा बिक्री स्थिर रही। हीरो मोटोकॉर्प ने साल 2019 के त्योहारों के दौरान 12.7 लाख गाड़ियां बेची थीं। इस बार कंपनी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

त्योहारी सीजन की सफलता से उत्साहित हीरो मोटोकॉर्प ने त्योहार के बाद अपनी इन्वेंटरी को घटाकर तीन साल में सबसे निचले स्तर पर ला दिया है।

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्याधिकारी निरंजन गुप्ता ने कहा, ‘ब्रांडों के हमारे मजबूत पोर्टफोलियो, वितरण के पैमाने और नए वाहनों की पेशकश से इस साल देश भर में हमारी वृद्धि हुई है। त्योहारी सीजन इस बात को स्पष्ट रूप से प्रमाणित करते हैं कि गांवों में मांग बढ़ रही है जो देश के लिए और खासकर दोपहिया वाहन उद्योग के लिए अच्छा संकेत है।’

कंपनी के मुख्य कारोबार अधिकारी (भारतीय कारोबार) रंजीवजीत सिंह ने कहा, ‘मध्य, उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी भारत में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गई। इसके साथ ही बाजार में ग्राहकों के मजबूत आकर्षण के कारण ही रिकॉर्ड खुदरा बिक्री की गई। शहरों के अलावा गांवों में ग्राहकों की मजबूत मांग के कारण भी रिकॉर्ड बिक्री की गई है।’

First Published - November 16, 2023 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट