आज का अखबार

जून में चलन में मौजूद Credit Card की संख्या नए रिकॉर्ड पर, एचडीएफसी बैंक सबसे आगे

हालांकि जून में क्रेडिट कार्ड से व्यय घटकर 1.37 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो मई में 1.40 लाख करोड़ रुपये था।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 31, 2023 | 10:32 PM IST

जून महीने में चलन में क्रेडिट कार्डों (Credit Card) की संख्या नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। मई के 87.4 अरब की तुलना में जून में इसकी संख्या बढ़कर 88.7 अरब हो गई है। हालांकि जून में क्रेडिट कार्ड से व्यय घटकर 1.37 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो मई में 1.40 लाख करोड़ रुपये था।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी हाल के आंकड़ों के मुताबिक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Credit Card) 1.835 करोड़ कार्डों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है, उसके बाद एसबीआई कार्ड 1.734 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड 1.48 करोड़ और ऐक्सिस बैंक के कार्ड 1.25 करोड़ हैं।

परिणाम घोषित करने के बाद एचडीएफसी बैंक ने कहा कि बैंक ने अप्रैल जून तिमाही में 15 लाख कार्ड जारी किए हैं, जबकि उसके कार्ड से व्यय में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 30 प्रतिशत और पिछली तिमाही की तुलना में 10 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है।

First Published : July 31, 2023 | 10:32 PM IST