जीक्यूजी पार्टनर्स ने सोमवार को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के 5,07,39,653 करोड़ शेयर ब्लॉक डील के जरिये प्रबंध निदेशक व मुख्य परिचालन अधिकारी वी. वैद्यनाथन से 478.7 करोड़ रुपये में खरीद ली।
इस सौदे से मिली रकम का इस्तेमाल बैंक के नए शेयर के आवेदन (जो आयकर भुगतान से संबंधित विकल्प या पहले से प्रतिबद्धित विशिष्ट सामाजिक कार्यों में योगदान के जरिये होगा) में किया जाएगा।
लेनदार की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, वैद्यनाथन 229 करोड़ रुपये का इस्तेमाल आईडीएफसी बैंक के नए शेयर के आवेदन में करेंगे जबकि 240.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल स्टॉक ऑप्शन के मामले में आयकर भुगतान में किया जाएगा। इस बीच, 9.2 करोड़ रुपये का योगदान पहले से प्रतिबद्धित सामाजिक कार्यों में किया जाएगा।
सौदे के बाद वैद्यनाथन की बैंक में हिस्सेदारी 1.04 फीसदी हो जाएगी, जो 30 जून, 2023 को 0.58 फीसदी थी। ऑप्शन को परिवर्तित किए जाने के समेत बाद में उनकी शेयरधारिता बैंक की कुल शेयर पूंजी का 1.23 फीसदी हो जाएगा।
कैपिटल फर्स्ट ने मूल रूप से सीएमडी वैद्यनाथन को स्टॉक ऑप्शन दिया था। कैपिटल फर्स्ट का दिसंबर 2018 में आईडीएफसी बैंक में विलय के बाद ये स्टॉक ऑप्शन आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के स्टॉक ऑप्शन में परिवर्तित किए गए। चूंकि ये ऑप्शन एक्सपायरी के करीब पहुंच रहे हैं, लिहाजा ये कवायद पूरी की गई। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर बीएसई पर 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 96.50 रुपये पर बंद हुआ।