facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

Foxconn इंड​स्ट्रियल इंटरनेट बना रही योजना, तमिलनाडु में संयंत्र लगाने की तैयारी

द​क्षिण भारत में अपनी मौजूदगी मजबूत बनाने के लिए पिछले कुछ महीनों में, फॉक्सकॉन ने कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु जैसे राज्यों में बड़े निवेश की घोषणा की थी।

Last Updated- July 20, 2023 | 10:42 PM IST
Foxconn

कर्नाटक में 8,800 करोड़ रुपये की परियोजना की घोषणा के बाद ताइवान के हॉन हई टेक्नोलॉजी ग्रुप की सहायक इकाई फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट (Foxconn Industrial Internet) अब तमिलनाडु में इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जा संयंत्र लगाने की योजना बना रही है।

फॉक्सकॉन के मुख्य कार्या​धिकारी ब्रैंड चेंग ने बुधवार को इस संबंध में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और उद्योग, निवेश संवर्द्धन एवं वा​णिज्य मंत्री टीआरबी राजा के साथ मुलाकात की थी। यह विस्तार समूह द्वारा भारत में अपनी मौजूदगी मजबूत बनाने के लिए अपनाई गई रणनीति का हिस्सा है।

द​क्षिण भारत में अपनी मौजूदगी मजबूत बनाने के लिए पिछले कुछ महीनों में, फॉक्सकॉन ने कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु जैसे राज्यों में बड़े निवेश की घोषणा की थी।

इस सप्ताह के शुरू में, फॉक्सकॉन ने करीब 8,800 करोड़ रुपये के निवेश से बेंगलूरु के नजदीक तुमकुरु में एक संयंत्र लगाने का प्रस्ताव रखा। एक अ​धिकारी के अनुसार कंपनी द्वारा तमिलनाडु निवेश के बारे में तुरंत घोषणा किए जाने की संभावना नहीं है।

अ​धिकारी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री के साथ बातचीत हुई है। इस बारे में ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी है।’ महत्वपूर्ण बात यह है कि तमिलनाडु को भारत में इस समूह के मजबूत आधार के तौर पर देखा गया है और उसने राज्य में निवेश के जरिये 2006 में भारत में भी प्रवेश किया।

भारत में समूह की करीब 15 सहायक इकाइयां हैं। समूह की नई निवेश योजना उसके चेयरमैन यंग लियू की मार्च में की गई यात्रा के बाद तैयार की गई थी। एक साल के अंदर यह उनका दूसरा भारत दौरा था।

First Published - July 20, 2023 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट