facebookmetapixel
नए श्रम कानून: भारतीय नीति के साथ इसका क्रियान्वयन है मुख्य चुनौतीमकान खरीदने का प्लान कर रहे हैं? लेने से पहले RERA पोर्टल पर जांच जरूरी, नहीं तो चूक पड़ेगी भारी!डॉलर के मुकाबले 90 के पार रुपया: क्या विदेश में पढ़ाई-इलाज और यात्रा पर बढ़ेगा खर्च?MSME को बड़ी राहत: RBI ने सस्ते कर्ज के लिए बदले नियम, ब्याज अब हर 3 महीने पर रीसेट होगानील मोहन से बिल गेट्स तक, टेक दुनिया के बॉस भी नहीं चाहते अपने बच्चे डिजिटल जाल में फंसेगोवा नाइटक्लब हादसे के बाद EPFO की लापरवाही उजागर, कर्मचारियों का PF क्लेम मुश्किल मेंSwiggy ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, ग्लोबल और घरेलू निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पांससिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोक

Coca Cola की देश में जबरदस्त रफ्तार, सितंबर तिमाही के दौरान राजस्व में जबरदस्त वृद्धि

वैश्विक कोला दिग्गज का शुद्ध राजस्व इस अवधि में सालाना आधार पर 8 फीसदी की उछाल के साथ 1.2 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।

Last Updated- October 24, 2023 | 10:53 PM IST
Coca-Cola India

कोका कोला (Coca Cola) कंपनी ने सितंबर तिमाही के दौरान भारत में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। तीसरी तिमाही के नतीजे की घोषणा के बाद कोका कोला कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी जेम्स क्विंसी ने निवेशकों से कहा, भारत में हमने वॉल्यूम व राजस्व की रफ्तार में दो अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की है।

उन्होंने कहा, हम अफोर्डेबल कीमत पर 26 लाख लेनदेन सृजित कर भारतीय बाजार में जीत हासिल कर रहे हैं और ग्रामीण इलाकों में उत्पादों की उपलब्धता में इजाफा कर रहे हैं।

वैश्विक कोला दिग्गज का शुद्ध राजस्व इस अवधि में सालाना आधार पर 8 फीसदी की उछाल के साथ 1.2 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया, वहीं परिचालन आय 6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 327 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई।

अटलांटा की कंपनी का यूनिट आधारित वॉल्यूम तिमाही के दौरान 2 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि विकसित बाजारों में 2 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई, जिसकी अगुआई मैक्सिको व जापान में हुई बढ़त ने की। विकासशील व उभरते बाजारों में भी 2 फीसदी की वृद्धि हुई, जिसकी अगुआई भारत व फिलिपींस की बढ़त ने की।

हालांकि एशिया प्रशांत में चीन व इंडोनेशिया की गिरावट कीभरपाई भारत व फिलिपींस की बढ़त ने कर दी। कंपनी ने कुल नॉन-अल्कोहलिक रेडी टु ड्रिंक बेवरिजेज में वैल्यू शेयर हासिल की, जिसकी अगुआई भारत, फिलिपींस, दक्षिण कोरिया और जापान में हुई बढ़त ने की।

बॉटलिंग इन्वेस्टमेंट्स में यूनिट केस वॉल्यूम 2 फीसदी बढ़ा, जो प्राथमिक तौर पर भारत व फिलिपींस में वृद्धि के दम पर हुआ। पेप्सिको ने भी तीसरी तिमाही में भारत में बेवरिजेज श्रेणी में दो अंकों में वॉल्यूम में बढ़ोतरी दर्ज की है।

First Published - October 24, 2023 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट