facebookmetapixel
Orkla India का IPO 29 अक्टूबर से खुलेगा, कीमत दायरा ₹695-730 प्रति शेयर और ₹1,667 करोड़ का OFSसोने में नौ सप्ताह की लगातार बढ़त टूटी, व्यापार तनाव में कमी के संकेतों के बीच कीमतों में गिरावटम्यूचुअल फंडों ने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में निवेश पर लगी पाबंदी हटाईSEBI ने म्यूचुअल फंडों को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में निवेश से रोका, निवेशकों के लिए अनिश्चितता बढ़ीCredit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटे

सर्ट-इन ने जारी की गंभीर जोखिम चेतावनी! Samsung स्मार्टफोन तुरंत अपडेट करें यूजर्स

इस बीच, सैमसंग मोबाइल ने अपने दिसंबर 2023 के सिक्युरिटी अपडेट के तहत मैंटेनेंस रिलीज की पेशकश की है।

Last Updated- December 15, 2023 | 9:45 PM IST
Samsung

इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सर्ट-इन) ने हाल में सैमसंग स्मार्टफोन में कई खामियों को चिह्नित किया है और उपयोगकर्ताओं के लिए उच्च गंभीरता जोखिम चेतावनी जारी की है, जिससे उन्हें अपने स्मार्टफोन को तत्काल अपडेट करने के लिए कहा गया है।

इस मामले में सर्ट-इन द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है, ‘सैमसंग उत्पादों में कई त्रुटियां पाई गई हैं, जिनसे हमलावर को मौजूदा सुरक्षा सख्ती को तोड़ने, संवेदनशील जानकारी हासिल करने और संबंधित सिस्टम पर मनमाने तरीके से कोड तैयार करने की अनुमति मिल सकती है।’

सलाह में कहा गया है कि इन खामियों से एंड्रॉयड 11 या इससे ऊपर के वर्सन पर चलने वाले सैमसंग फोन प्रभावित हो सकते हैं।

एजेंसी ने सैमसंग ओएस (केनॉक्स गार्ड और एआर इमोजी फीचर्स शामिल) के विभिन्न सॉफ्टवेयर में भी खामियों पर ध्यान केंद्रित किया है।

बयान में कहा गया है, ‘ये त्रुटियां केनॉक्स कस्टम मैनेजर सर्विस और स्मार्ट मैनेजर सीएन कम्पोनेंट में अनुचित तरीके से पहुंच, एआर इमोजी में अनुचित प्रमाणन पुष्टि संबंधित खामियों, केनॉक्स गार्ड में प्रबंधन खामियों के कारण हैं।’

सर्ट-इन ने उपयोगकर्ताओं को अपने डिवाइस को जोखिम से बचाने के लिए सैमसंग द्वारा जारी सिक्युरिटी पैच लेने की सलाह दी है।

इस बीच, सैमसंग मोबाइल ने अपने दिसंबर 2023 के सिक्युरिटी अपडेट के तहत मैंटेनेंस रिलीज की पेशकश की है।

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘सैमसंग मोबाइल मासिक सिक्युरिटी मैंटेनेंस रिलीज (एसएमएस) प्रक्रिया के तहत प्रमुख मॉडलों के लिए ‘मैंटेनेंस रिलीज’ जारी कर रही है। इस एसएमआर पैकेज में गूगल और सैमसंग से पैच शामिल हैं।’

First Published - December 15, 2023 | 9:37 PM IST

संबंधित पोस्ट