आज का अखबार

दरें नहीं बढ़ाने की फेडरल रिजर्व की घोषणा से बॉन्ड में तेजी

10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड पर प्रतिफल 3 आधार अंक तक घटकर 7.16 प्रतिशत रहा जो मंगलवार को 7.19 प्रतिशत था। बुधवार को महाराष्ट्र दिवस की वजह से बाजार बंद थे।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- May 02, 2024 | 10:26 PM IST

गुरुवार को सरकारी बॉन्डों में तेजी आई क्योंकि कारोबारियों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) समिति की इस घोषणा के बाद अपने शॉर्ट पोजीशन कवर कीं कि अब दरें और नहीं बढ़ाई जाएंगी।

हालांकि अमेरिकी दर निर्धारण समिति ने संकेत दिया है कि ब्याज दरें लंबी अवधि तक ऊंची बनी रहेंगी, जिससे दर कटौती की संभावनाएं धूमिल पड़ गई हैं।

10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड पर प्रतिफल 3 आधार अंक तक घटकर 7.16 प्रतिशत रहा जो मंगलवार को 7.19 प्रतिशत था। बुधवार को महाराष्ट्र दिवस की वजह से बाजार बंद थे।

सरकार के स्वामित्व वाले एक बैंक के डीलर ने कहा, ‘बाजार को इससे राहत मिली है कि कम से कम दरों में अब कोई बढ़ोतरी नहीं होगी, इसलिए हम आज कुछ तेजी देख सके हैं।’डीलरों ने अपनी शॉर्ट पोजीशन कवर करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने बिकवाली पर जोर दिया और निजी बैंकों ने पिछले कुछ सत्रों में बड़ी खरीदारी की थी, इसलिए उन्होंने भी बिकवाली की।’ बॉन्ड कीमतों और प्रतिफल के बीच विपरीत संबंध होता है।

दूसरी तरफ, भारतीय रुपया सीमित दायरे में बना रहा और पूरे दिन अमेरिकी डॉलर की तुलना में इसमें 83.41 से 83.49 के बीच उतार-चढ़ाव होता रहा । यह स्थिरता विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की डॉलर खरीद के कारण थी।

एफपीआई पिछले 15 दिनों से डेट और इक्विटी बाजारों दोनों से लगातार निकासी करते रहे हैं। उनकी कुल बिक्री 2.3 अरब डॉलर पर पहुंच गई। रुपया गुरुवार को 83.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो मंगलवार को 83.44 पर था।

डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल पूरे दिन मजबूत बना रहा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार छठी नीतिगत बैठक मेंफेडरल फंड टारगेट रेंज को 5.25 प्रतिशत से 5.50 प्रतिशत पर बनाए रखा।

एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक, कमोडिटी एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘डॉलर सूचकांक कल शाम पॉवेल के भाषण के बाद कमजोर हो गया, लेकिन 105.25 के मुख्य स्तरों के आसपास डटा रहा। शुक्रवार को जारी होने वाले गैर-कृषि रोजगार और बेरोजगारी के आंकड़े मुद्राओं के आगामी रुझान तय करने के लिहाज से महत्त्वपूर्ण साबित होंगे।’

बाजार को अब इन आंकड़ों का इंतजार है। रुपया शुक्रवार को 83.35 प्रति डॉलर से 83.55 डॉलर के बीच रह सकता है।

First Published : May 2, 2024 | 10:22 PM IST