facebookmetapixel
म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासा

Metro Brands का बेहतर प्रदर्शन रहेगा बरकरार!

Last Updated- January 24, 2023 | 9:56 AM IST

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूचीबद्ध फुटवियर ब्रांड – मेट्रो ब्रांड्स ने वित्त वर्ष 23 में दिसंबर तिमाही के उम्मीद से बेहतर परिणाम दर्ज किए हैं। स्टोर विस्तार और समान स्टोर बिक्री (एसएसएस) की जोरदार वृद्धि की वजह से ऐसा हुआ है। यहां तक कि लाभ भी काफी दमदार रहा है, जबकि शुद्ध लाभ वृद्धि मामली रूप से कम रही है।

मेट्रो, मोची, वॉकवे, क्रॉक्स और फिटफ्लॉप फॉर्मेट में खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी ने वित्त वर्ष 22 की ​तीसरी तिमाही के दौराना राजस्व में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। अतिरिक्त स्टोर में 14 प्रतिशत इजाफे की वजह से ऐसा हुआ। कंपनी ने 48 नए स्टोर जोड़े, जो किसी तिमाही के मामले में सबसे अधिक रहे। इससे कुल स्टोरों की संख्या बढ़कर 720 हो गई। वित्त वर्ष 23 के नौ महीनों में फर्म ने 96 नए स्टोर जोड़े। कंपनी वित्त वर्ष 25 के अंत तक 260 नए स्टोर जोड़ने की योजना बना रही है।

ज्यादा दामों की वजह से एसएसएस वृद्धि मध्य से लेकर उच्च दायरे के बीच एक अंक में रही। कंपनी के अनुसार शादी-विवाह और त्यौहारों के सीजन, संगठित क्षेत्र की बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि और कम मुद्रास्फीति के कारण मांग अच्छी थी।

हालांकि सकल स्तर पर मार्जिन में विस्तार देखा गया, लेकिन परिचालन स्तर पर मार्जिन में कमी नजर आई। सकल मार्जिन 10 आधार अंक (बीपीएस) बढ़कर 59.2 प्रतिशत हो गया।

अपने खुद के ब्रांडों (जिनसे बेहतर मार्जिन मिलता है) का योगदान दो प्रतिशत तक बढ़कर 76 प्रतिशत रहा। कंपनी पूरे साल के लिए अपना सकल मार्जिन 55 से 57 प्रतिशत के बीच बनाए रखने पर विचार कर रही है।

हालांकि अ​धिक परिचालनगत जोर की वजह से परिचालन लाभ 22 प्रतिशत बढ़ा, लेकिन क्रैवेटेक्स ब्रांड्स (सीबीएल) में परिचालन घाटे के मद्देनजर मार्जिन 40 बीपीएस घटकर 34.3 प्रतिशत रह गया। कंपनी ने हाल ही में सीबीएल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है, जिसके पास इटली के स्पोर्ट्सवियर ब्रांड फिला का विशेष दीर्घकालिक लाइसेंस है और स्पोर्ट्सवियर ब्रांड प्रोलाइनस की भी मालिक है।

इस शेयर के संबंध में ‘खरीद’ रेटिंग रखने वाली आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 23 और वित्त वर्ष 24 के लिए उनकी कमाई के अनुमान में दो से पांच प्रतिशत तक का इजाफ किया है।

मोतीलाल ओसवाल रिसर्च ने भी इस शेयर के संबंध में ‘खरीद’ रेटिंग दी है। ब्रोकर का मानना है कि अ​धिक दमदार स्टोर अर्थव्यवस्था और वृद्धि के मजबूत मार्ग के संयोजन से मेट्रो को आगे चलकर समृद्ध मूल्यांकन प्राप्त होना चाहिए।

First Published - January 24, 2023 | 9:56 AM IST

संबंधित पोस्ट