facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Bajaj मार्च तक पेश करेगी सबसे बड़ी Pulsar: प्रबंध निदेशक राजीव

बजाज ऑटो के 100 और 125सीसी के बीच एंट्री सेगमेंट में मोटरसाइकल के सात मॉडल हैं, जिनकी कीमत 67,000 रुपये से 107,000 रुपये के बीच है।

Last Updated- September 18, 2023 | 10:29 PM IST
EV subsidy not sustainable: Rajiv Bajaj

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज (Rajiv Bajaj) ने आज कहा कि कंपनी अगले साल मार्च तक अपनी अब तक की सबसे बड़ी पल्सर मोटरसाइकिल पेश करेगी, जिससे कंपनी को प्रीमियम मोटरसाइकिल श्रेणी में दूसरे स्थान की दमदार कंपनी बनने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कंपनी अगले साल मार्च तक पल्सर के मौजूदा मॉडल में छह अपग्रेड लाने की योजना बना रही है। इसका मतलब यह है कि कंपनी वित्त वर्ष 24 में पल्सर के कुल सात मॉडल पेश करेगी – छह अपग्रेड मॉडल और एक सबसे बड़ा मॉडल।

उन्होंने एक समाचार चैनल के साक्षात्कार में बताया कि हमारी योजना इस वित्त वर्ष में अब तक की सबसे बड़ी पल्सर पेश करने की है। वर्तमान में सबसे बड़ी पल्सर एफ250 और एन250 में 250 सीसी वाले इंजन हैं। हम यह (नए मॉडल की शुरुआत) इस वित्त वर्ष के दौरान ही करना चाहते हैं ताकि वृद्धि और लाभ के लिहाज से इसका पूरा लाभ हमें अगले साल उपलब्ध हो सके।

बजाज ने सोमवार को सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी को शुरुआती स्तर वाले मॉडलों के ग्राहकों की संख्या निकट भविष्य में बढ़ने के आसार नहीं दिख रहे हैं। इससे पारंपरिक ईंधन आधारित इस श्रेणी के लिए त्योहारी सीजन सुस्त रहने का संकेत मिलता है, क्योंकि खरीदार इलेक्ट्रिक विकल्पों को पसंद कर रहे हैं।

राजीव बजाज ने कहा, ‘एंट्री सेगमेंट (100 सीसी मोटर साइकल) इस उद्योग के लिए लगातार दबाव में बना हुआ है। कोविड महामारी, रोजगार की चुनौतियों और बढ़ती तेल कीमतों से प्रभावित हुए खरीदार फिर से वापसी नहीं कर रहे हैं।’

बजाज ऑटो के 100 और 125सीसी के बीच एंट्री सेगमेंट में मोटरसाइकल के सात मॉडल हैं, जिनकी कीमत 67,000 रुपये से 107,000 रुपये (कंपनी की वेबसाइट के अनुसार) के बीच है।

दोपहिया की बिक्री देश के सबसे बड़े खपत खंड में भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था और मांग की सेहत को दर्शाती है, जो निम्न और मध्य आय वाले परिवार हैं। यह खंड अनियमित मॉनसून के कारण खाद्य कीमतों में तेज वृद्धि से जूझ रहा है।

First Published - September 18, 2023 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट