facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

Assembly Elections: चुनावों को देखते हुए सरकार की नजर महंगाई पर

हालिया समय में सरकार ने गेहूं और कुछ दालों की भंडारण के मानदंडों को सख्त कर दिया है। इन मानदंडों को कुछ महीने पहले बनाया गया था।

Last Updated- October 01, 2023 | 10:39 PM IST
modi welcome in gujrat

Assembly Elections in 5 States: केंद्र ने त्योहार करीब आने और पांच राज्यों में चुनाव के मद्देनजर महंगाई पर करीबी नजर रखनी शुरू कर दी है। इस क्रम में सरकार विशेष तौर पर खाद्य उत्पादों पर ध्यान दे रही है और उनकी आपूर्ति बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘जब खाने की सामान की महंगाई का मामला आता है तो समय गंवाए बिना इस पर ध्यान दिया जाता है। सभी स्तरों के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है कि वे किसी भी जिंस के दाम बढ़ने की आशंका होने पर सजग रहें।’

सूत्रों ने कहा कि खाद्य उत्पादों से जुड़े सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी जिंसों के दामों पर करीबी नजर रखें और दामों में उतार-चढ़ाव होने पर साप्ताहिक आधार पर नजर रखें। अधिकारियों को महंगाई को नियंत्रित किए जाने वाले कदमों के बारे में फौरन शीर्ष अधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।

अधिकारियों को किसी भी उत्पाद की कमी होने पर जमाखोरों और सटोरियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए भी कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि खाने के सामान से जु़ड़े विभागों और शीर्ष अधिकारियों को हर सप्ताह बैठक कर सभी पुराने और संभावित फैसलों की पुनर्समीक्षा करने के लिए कहा गया है।

हालिया समय में सरकार ने गेहूं और कुछ दालों की भंडारण के मानदंडों को सख्त कर दिया है। इन मानदंडों को कुछ महीने पहले बनाया गया था।

मिजोरम को छोड़कर अन्य विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में खुदरा महंगाई दर अगस्त में लगातार दूसरे महीने दो अंकों में रही है जबकि महंगाई की दर अगस्त में गिरकर 9.19 प्रतिशत आ गई थी। इससे पिछले महीने अखिल भारतीय स्तर पर महंगाई की दर 10.57 प्रतिशत थी।

इस क्रम में मिजोरम ने तुलनात्मक रूप से कम महंगाई का सामना किया। मिजोरम में अगस्त में महंगाई बढ़कर 5.33 फीसदी थी जबकि यह जुलाई में 4.13 प्रतिशत थी। इस क्रम में अन्य राज्यों में तो महंगाई की दर कम हुई लेकिन मिजोरम में महंगाई की दर अगस्त में बढ़ी थी।

सरकार ने खाद्य उत्पादों की समुचित आपूर्ति को बहाल रखने के लिए बीते मई से कई कदम उठा रही है। इस क्रम में गेहूं और गैर बासमती चावल के साथ प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया था। सरकार ने टमाटर के दाम 200 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंचने पर सस्ते दामों पर इसकी आपूर्ति भी की थी। टमाटर के दामों की निगरानी हालिया समय में और बढ़ा दी गई है।

खाद्य उत्पाद आमतौर पर आपूर्ति पर आश्रित हैं। इस मामले में भारतीय रिजर्व बैंक भी संभावित हस्तक्षेप तब तक नहीं करेगा जब तक इनके दाम सामान्य स्तर पर नहीं पहुंच जाते। लिहाजा सरकार और एजेंसियों की प्राथमिकता यह है कि वे हस्तक्षेप कर आपूर्ति को कायम रखें।

First Published - October 1, 2023 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट