Realme GT 7 Pro Launch in India: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी, रियलमी अपने नए स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro से भारतीय बाजार में बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है। Realme GT 7 Pro भारत में 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में ही चीन में इस फोन को बाजार में उतारा था। कंपनी ने इसके कैमरा फीचर्स का खुलासा कर दिया है। फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को यह फोन बहुत पसंद आने वाला है क्योंकि रियलमी का यह फोन पानी के अंदर भी फोटोग्राफी कर सकता है। आइए जानते है Realme GT 7 Pro में मिलने वाले कैमरा फीचर्स के बारे में….
Realme GT 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियलमी की माइक्रोसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Realme GT 7 Pro में 1/1.95-इंच का 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम और 120x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एक 1/1.56-इंच का 50-मेगापिक्सल Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर और एक 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर कैमरा भी होगा। फोन 24fps पर 8K वीडियो और 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है, जबकि फ्रंट कैमरा 16 MP का है।
रियलमी का यह फोन बेहद खास होने वाला है क्योंकि यह स्मार्टफोन बिना किसी फोन कवर के पानी के अंदर फोटोग्राफी करने की सुविधा देता है। रियलमी का दावा है कि Realme GT 7 Pro 30 मिनट तक 2 मीटर गहराई तक पानी के अंदर फोटोग्राफी कर सकता है। फोन IP69 और IP68 डस्ट और वॉटर रजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। इस हैंडसेट में एक सोनिक वाटर-ड्रेनिंग स्पीकर भी दिया गया है, जो यह सुनिश्चित करता है कि स्मार्टफोन के स्पीकर पानी से किसी भी तरह से खराब न हो।
यह फोन नए Snapdragon 8 Gen Elite प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इसमें 6500mAh की दमदार बैटरी है, जो OnePlus 13 की 6000mAh बैटरी से बड़ी है, और लंबा बैटरी बैकअप प्रदान करती है।
Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच का LTPO OLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है और 6,000 निट्स तक की ब्राइटनेस तक पहुंच सकता है। इससे तेज धूप में भी फोन स्क्रीन पर रोशनी की कमी नहीं होगी और आसानी से कंटेंट देखा जा सकता है।
यह फोन Android 15 पर Realme UI 6.0 पर चलता है और Snapdragon 8 Gen Elite चिप और Adreno 830 GPU पर ऑपरेट होता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यह फोन 16GB तक की रैम और 1TB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा।