facebookmetapixel
SBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ खुले, इन्फोसिस और जेबीएम ऑटो उछले50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश

पानी के अंदर कर सकेंगे फोटोग्राफी, धांसू कैमरा फीचर्स के साथ Realme का जबरदस्त फोन भारत में इस दिन होगा लॉन्च!

रियलमी का दावा है कि Realme GT 7 Pro 30 मिनट तक 2 मीटर गहराई तक पानी के अंदर फोटोग्राफी कर सकता है।

Last Updated- November 12, 2024 | 1:19 PM IST
You will be able to do photography under water, Realme's amazing phone with great camera features will be launched in India on this day! पानी के अंदर कर सकेंगे फोटोग्राफी, धांसू कैमरा फीचर्स के साथ Realme का जबरदस्त फोन भारत में इस दिन होगा लॉन्च!

Realme GT 7 Pro Launch in India: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी, रियलमी अपने नए स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro से भारतीय बाजार में बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है। Realme GT 7 Pro भारत में 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में ही चीन में इस फोन को बाजार में उतारा था। कंपनी ने इसके कैमरा फीचर्स का खुलासा कर दिया है। फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को यह फोन बहुत पसंद आने वाला है क्योंकि रियलमी का यह फोन पानी के अंदर भी फोटोग्राफी कर सकता है। आइए जानते है Realme GT 7 Pro में मिलने वाले कैमरा फीचर्स के बारे में….

Realme GT 7 Pro के कैमरा फीचर्स

Realme GT 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियलमी की माइक्रोसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Realme GT 7 Pro में 1/1.95-इंच का 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम और 120x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एक 1/1.56-इंच का 50-मेगापिक्सल Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर और एक 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर कैमरा भी होगा। फोन 24fps पर 8K वीडियो और 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है, जबकि फ्रंट कैमरा 16 MP का है।

Realme GT 7 Pro पानी के अंदर भी करेगा फोटोग्राफी

रियलमी का यह फोन बेहद खास होने वाला है क्योंकि यह स्मार्टफोन बिना किसी फोन कवर के पानी के अंदर फोटोग्राफी करने की सुविधा देता है। रियलमी का दावा है कि Realme GT 7 Pro 30 मिनट तक 2 मीटर गहराई तक पानी के अंदर फोटोग्राफी कर सकता है। फोन IP69 और IP68 डस्ट और वॉटर रजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। इस हैंडसेट में एक सोनिक वाटर-ड्रेनिंग स्पीकर भी दिया गया है, जो यह सुनिश्चित करता है कि स्मार्टफोन के स्पीकर पानी से किसी भी तरह से खराब न हो।

Also read: 2024 Maruti Suzuki Dzire की बाजार में एंट्री, ₹6.79 लाख शुरुआती कीमत; 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

बैटरी के मामले में OnePlus 13 से भी दमदार

यह फोन नए Snapdragon 8 Gen Elite प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इसमें 6500mAh की दमदार बैटरी है, जो OnePlus 13 की 6000mAh बैटरी से बड़ी है, और लंबा बैटरी बैकअप प्रदान करती है।

Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच का LTPO OLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है और 6,000 निट्स तक की ब्राइटनेस तक पहुंच सकता है। इससे तेज धूप में भी फोन स्क्रीन पर रोशनी की कमी नहीं होगी और आसानी से कंटेंट देखा जा सकता है।

Adreno 830 GPU से गेमिंग और मल्टीटास्किंग होगी स्मूथ

यह फोन Android 15 पर Realme UI 6.0 पर चलता है और Snapdragon 8 Gen Elite चिप और Adreno 830 GPU पर ऑपरेट होता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यह फोन 16GB तक की रैम और 1TB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा।

First Published - November 12, 2024 | 12:26 PM IST

संबंधित पोस्ट