Xiaomi SU7 Car: दुनियाभर के स्मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा बनाने के बाद Xiaomi की नजर अब कार सेगमेंट पर है। कंपनी बहुत जल्द अपनी पहली कार Xiaomi SU7 मार्केट में उतारेगी। स्मार्टफोन निर्माता दिग्गज ने 28 दिसंबर को बीजिंग में उद्घाटन स्ट्राइड लॉन्च इवेंट (inaugural Stride launch event) में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया। इस इवेंट में, Xiaomi ने दुनिया के टॉप पांच वाहन निर्माताओं में से एक बनने का अपना इरादा भी स्पष्ट कर दिया।
Introducing #XiaomiSU7 Aqua Blue! Who’s falling for it? pic.twitter.com/eh8yipYMSY
— Xiaomi (@Xiaomi) December 28, 2023
Xiaomi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर Xiaomi SU7 की पहली फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘’पेश है #XiaomiSU7 एक्वा ब्लू! इसके लिए कौन दीवाना बन रहा है? कंपनी SU7 सीरीज के तहत तीन मॉडल पेश करने जा रही है। इनके नाम SU7, SU7 Pro और SU7 Max होंगे।
Xiaomi का दावा है कि SU7 ग्लोबल मार्केट में सबसे तेज ईवी में से एक है, जिसका मोटर 21,000 rpm तक घूमता है। कंपनी ने अभी तक SU7 की कीमतों की घोषणा नहीं की है। कंपनी ने दिसंबर 2023 से Xiaomi SU7 का प्रोडक्शन बड़े स्तर पर करना शुरू किया है। ग्राहकों को फरवरी 2024 से इसकी डिलिवरी की जा सकती है।
Also read: चीन के गरीब गांव से निकला BYD का मालिक एलन मस्क की Tesla को मात देने के करीब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi SU7 एक C क्लास की सिडान कार होगी। इस कार में सिंगल मोटर होगी, जो 220kW (295hp) की पावर जनरेट कर सकता है। SU7 Lidar-आधारित ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स जैसे सेल्फ पार्किंग, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल आदि से लैस है। कार हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है।
बात करें Xiaomi SU7 कार के डाइमेंशन की तो मध्यम आकार की प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान की लंबाई 4,997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी और ऊंचाई 1,440/1,455 मिमी है। इसका व्हीलबेस 3,000 मिमी है। चुने गए स्पेसिफिकेशन के आधार पर इसका वजन 1,980-2,205 किलोग्राम के बीच है।
Also read: Redmi Note 13 series: खत्म हुआ इंतजार, अगले सप्ताह भारत में होगा लॉन्च; जानें फीचर्स और कीमत
Xiaomi SU7 को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। पहली एंट्री-लेवल ट्रिम्स में BYD से 73.6kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी, और CATL से एक बड़ा 101kWh CTB (सेल टू बॉडी) बैटरी पैक। SU7 की अनुमानित रेंज एक बार चार्ज करने पर 800 किमी तक आंकी गई है।
कंपनी ने दावा किया है कि Xiaomi SU7 दुनिया की सबसे तेज ईवी होगी। इलेक्ट्रिक सेडान दो पावरट्रेन विकल्पों- सिंगल मोटर और डुअल मोटर में उपलब्ध होगी। पूर्व में 220kW (295 hp) के अधिकतम आउटपुट के साथ 210 किमी प्रति घंटे की अनुमानित टॉप स्पीड के साथ एक रियर-व्हील ड्राइव मोटर मिलती है।
डुअल-मोटर सेटअप टॉप-स्पेक ट्रिम के लिए आरक्षित है जिसमें 495kW (664 hp) के ज्वाइंट आउटपुट के साथ एक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है। इस वेरिएंट में 265 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा किया गया है।
Also read: 2024 में Apple का धमाका, iPhone 16 से लेकर Vision Pro जैसे ला रहा कई कमाल के प्रोडक्ट
Xiaomi के सीईओ लेई जून (Lei Jun) के मुताबिक, Xiaomi SU7 एक ड्रीम इलेक्ट्रिक कार होगी। यह कार कई दमदार फीचर्स और बेहतरीन ड्राइविंग रेंज के साथ बाजार में दस्तक दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi SU7 टेस्ला (Tesla) और पोर्शे (Porsche) पर भारी पड़ सकती है और इनकी बाजार हिस्सेदारी को प्रभावित कर सकती है।
SU7 पर बोलते हुए लेई जून ने कहा, “अगले 15 से 20 वर्षों में कड़ी मेहनत करके, हम दुनिया के टॉप 5 वाहन निर्माताओं में से एक बन जाएंगे, जो चीन के समग्र ऑटोमोबाइल उद्योग को ऊपर उठाने का प्रयास करेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि आगामी SU7 “पोर्शे (Porsche) और टेस्ला (Tesla) की तुलना में एक ड्रीम कार है।”