facebookmetapixel
नेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें

Redmi Note 13 series: खत्म हुआ इंतजार, अगले सप्ताह भारत में होगा लॉन्च; जानें फीचर्स और कीमत

कंपनी इस सीरीज के तहत भारतीय बाजार में तीन नए मॉडल Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G, और Redmi Note 13 Pro+ 5G पेश करेगी।

Last Updated- December 28, 2023 | 6:04 PM IST
Redmi Note 13 series

Redmi Note 13 series India launch: अगर आप ब्रेसबी से Redmi Note 13 series के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं तो बहुत ही जल्द आपका इंतजार समाप्त होने वाला है। शाओमी 4 जनवरी को भारत में Redmi Note 13 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। कंपनी इस सीरीज के तहत भारतीय बाजार में तीन नए मॉडल Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G, और Redmi Note 13 Pro+ 5G पेश करेगी।

इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन 6.67-इंच 1.5K फुल-एचडी+ AMOLED पैनल और 16-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आते हैं। बेस और प्रो मॉडल की माइक्रोसाइट्स को पहले ऑनलाइन देखा जा चुका है। अब, Redmi Note 13 Pro+ का टीजर पेज भी लाइव हो गया है।

Xiaomi Redmi Note 13 Pro+ 5G के फीचर्स

शाओमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर घोषणा की है कि Redmi Note 13 सीरीज का टॉप-एंड मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा (MediaTek Dimensity 7200 Ultra) सिस्टम-ऑन-चिप द्वारा संचालित होगा। स्मार्टफोन एक नई डिजाइन भाषा पेश करेगा, जिसे कंपनी फ़्यूज़न डिजाइन कहती है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ वेगन लेदर का कवर होगा।

जहां तक रंगों की बात है, कंपनी ने वेगन लेदर के बैक कवर के साथ फ्यूजन पर्पल रंग और पीछे की तरफ ग्लास जैसी उपस्थिति के साथ फ़्यूज़न ब्लैक और फ़्यूज़न व्हाइट रंग पेश किया है। कंपनी ने Redmi Note 13 Pro Plus मॉडल के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस सुरक्षा के साथ 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले की घोषणा की है। इसके मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा चिपसेट से लैस होने की पुष्टि की गई है। Redmi Note 13 Pro+ भारत में 120W वायर्ड हाइपरचार्ज कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा, जो 19 मिनट में फोन को शून्य से 100 फीसदी तक चार्ज करने का दावा करता है।

डिस्प्ले: गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ 1.5K कर्व्ड AMOLED
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7200 Ultra
डिजाइन: फ़्यूज़न
रंग: फ्यूज़न पर्पल (वेगन लेदर), फ्यूज़न ब्लैक, और फ्यूज़न व्हाइट
सुरक्षा: IP68
चार्जिंग: 120W हाइपरचार्ज

Also read: Samsung का Galaxy S24 होगा AI स्मार्टफोन! रियल टाइम कॉल ट्रांसलेटर और सर्कल सर्च AI फीचर्स से मचेगा तहलका

Xiaomi Redmi Note 13 Pro 5G के फीचर्स

इस सीरीज का मिड रेंज मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 सिस्टम-ऑन-चिप (Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2) द्वारा संचालित होगा। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेट-अप में 200-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा, जिसमें संभवतः एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और एक मैक्रो सेंसर होगा। जहां तक कलर वेरिएंट की बात है तो फोन व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और कोरल पर्पल में होंगे।

डिजाइन: फ़्यूज़न
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
कैमरा: 200MP 4x इन-सेंसर जूम के साथ
रंग: आर्कटिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, और कोरल पर्पल

Redmi Note 13 5G के फीचर्स

शाओमी ने Redmi Note 13 सीरीज में प्रो और प्रो प्लस मॉडल के फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। मगर बेस मॉडल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि चीन में लॉन्च हुए मॉडल से इस बारे में कुछ संकेत मिलते है। सीरीज के बेस मॉडल में 120Hz रेट का AMOLED डिस्प्ले होगा। इसमें डुअल-कैमरा सेट-अप होगा, जिसमें 100MP का मुख्य सेंसर होगा। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC और 5,000 mAh बैटरी द्वारा संचालित होगा, जो 33W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

डिस्प्ले: 120Hz रिफ्रेश रेट का AMOLED डिस्प्ले
कैमरा: 100MP
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6080
बैटरी: 5000 mAh
चार्जिंग: 33W

Also read: प्रमुख स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्ट टीवी ब्रांड खो रहे बाजार हिस्सेदारी

यहां से खरीद सकते है Redmi Note 13 सीरीज के स्मार्टफोन

अगर आप भी शाओमी की अपकमिंग सीरीज के किसी भी स्मार्टफोन को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इसे फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकते हैं।
Redmi Note 13 Pro+ फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो चुका है। 4 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होने के साथ ही आप इसकी बुकिंग कर सकते है। इससे पहले, Redmi Note 13 सीरीज के फोन अमेजन के माध्यम से उपलब्ध होने की भी पुष्टि की गई थी।

इतनी हो सकती है कीमत

नए साल पर धमाका मचाने के लिए Redmi Note 13 सीरीज के फोन पूरी तरह से तैयार है। लीक्स पर आधारित मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत भारत में 15,000 रुपये से 30,000 रुपये तक जा सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। इसलिए लॉन्चिंग पर इन फोन्स की कीमतों में अंतर भी देखने को मिल सकता है।

First Published - December 28, 2023 | 6:04 PM IST

संबंधित पोस्ट