facebookmetapixel
अगले हफ्ते बाजार का इम्तिहान: बैंकिंग, IT से लेकर अदाणी ग्रुप की कंपनियों के रिजल्ट्स तय करेंगे चालDARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावट

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Redmi Buds 5 वायरलेस इयरफोन, जानें कीमत और ऑफर

Xiaomi Redmi Buds 5 India Launch : Redmi Buds 5 को फ्यूज़न पर्पल, फ्यूज़न ब्लैक और फ्यूज़न व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Last Updated- February 12, 2024 | 7:24 PM IST
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Redmi Buds 5 वायरलेस इयरफोन, जानें कीमत और ऑफर, Xiaomi launches Redmi Buds 5 wireless earphones in India: Price and offers
Redmi Buds 5

Xiaomi launch Redmi Buds 5 in India: चीनी इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Xiaomi ने 12 फरवरी को भारत में Redmi Buds 5 लॉन्च किया। वायरलेस ईयरबड्स में बिना ध्यान भटकाए इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए हाइब्रिड एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) की सुविधा है।

Redmi Buds 5 बैकग्राउंड नॉइज़ को 99.5 फीसदी तक ब्लॉक करेगा

रेडमी बड्स 5 ईयरबड्स 46dB हाइब्रिड नॉइज़ कैंसलेशन से लैस हैं, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह बैकग्राउंड नॉइज़ (बाहरी शोर-शराबे) को 99.5 फीसदी तक ब्लॉक कर देता है। ईयरबड्स में 12.4 मिमी के डायनामिक टाइटेनियम ड्राइवर हैं। इतना ही नहीं कॉल और वॉयस कमांड के लिए डुअल-माइक सेटअप दिया गया है।

5 मिनट की चार्जिंग पर 2 घंटे तक का प्लेटाइम

इसके अतिरिक्त, रेडमी बड्स 5 इन-ईयर डिटेक्शन फीचर को सपोर्ट करता है जो यूजर्स द्वारा ईयरबड्स हटाने पर साउंड ट्रैक या वीडियो को अपने आप ही (auto pauses) रोक देता है।

कंपनी ने कहा कि ईयरबड्स फास्ट-चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करते हैं जो पांच मिनट के चार्ज में दो घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है। कंपनी ने दावा है कि केस सहित इसका टोटल प्लेटाइम 38 घंटे है।

Also read: Top 5 SUVs: जनवरी 2024 की टॉप 5 बेस्ट एसयूवी; Nexon, Brezza नहीं बल्कि ये है नंबर 1

Redmi Buds 5 की कीमत 2,999 रुपये

रेडमी बड्स 5 की कीमत 2,999 रुपये तय की गई है। रेडमी बड्स 5 को फ्यूज़न पर्पल, फ्यूज़न ब्लैक और फ्यूज़न व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ये 20 फरवरी से Mi ऑनलाइन, Mi होम्स, अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

शुरुआती ऑफर के लिए, Xiaomi एक बंडल डील की पेशकश कर रहा है, जिसमें उपभोक्ता Redmi Note 13 सीरीज स्मार्टफोन, Xiaomi Pad और Redmi Pad की खरीद के साथ-साथ Redmi Buds 5 को 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

Xiaomi Earbuds App को सपोर्ट करता है ईयरबड्स

Redmi Buds 5 श्याओमी ईयरबड्स ऐप (Xiaomi Earbuds App) को सपोर्ट करते हैं जो ज्यादा पर्सनलाइज विकल्पों जैसे डीप नॉइज़ कैंसलेशन, बैलेंस्ड नॉइज़ कैंसलेशन और लाइट नॉइज़ कैंसलेशन की सुविधा प्रदान करता है। यह ऐप विभिन्न ऑडियो इफेक्ट जैसे स्टैंडर्ड, एन्हांस्ड ट्रेबल, एन्हांस्ड बास और एन्हांस्ड वॉयस भी प्रदान करता है।

First Published - February 12, 2024 | 7:23 PM IST

संबंधित पोस्ट