facebookmetapixel
छोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFIपाइन लैब्स का IPO सिर्फ 2.5 गुना सब्सक्राइब, निवेशकों में कम दिखा उत्साहभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर आशावाद से रुपये में मजबूती, डॉलर के मुकाबले 88.57 पर बंदअमेरिकी शटडाउन और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से चढ़ा सोना, भाव तीन सप्ताह के हाई परभारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहकअमेरिकी चोट के बीच मजबूती से टिका है भारतीय निर्यात, शुरुआती आंकड़े दे रहे गवाहीBihar Exit Polls of Poll: NDA को बंपर बहुमत, पढ़ें- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमान

टीवीएस मोटर ने ब्लूटूथ वाला स्कूटर पेश किया

Last Updated- December 14, 2022 | 10:23 PM IST

टीवीएस मोटर कंपनी ने मंगलवार को मार्वल्स अवेंजर्स मूवी सीरीज से प्रेरित स्कूटर टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 सुपरस्क्वैड एडिशन पेश किया। कंपनी ने देश के पहले ब्लूटूथ कनेक्टेड स्कूटर के विशेष सुपरस्क्वैड संस्करण पेश करने के लिए डिज्नी इङ्क्षडया के उपभोक्ता उत्पाद व्यवसाय के साथ भागीदारी की है। यह स्कूटर मार्वल सुपर हीरोज द्वारा प्रेरित आरटीफाई टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है।
वर्ष 2018 में, टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 को भारत के पहले ब्लूटूथ-कनेक्टेड स्कूटर के तौर पर पेश किया गया था और तब से उसका स्थान और कोई नहीं ले सका है। इस स्कूटर को बेमिसाल स्टाइल, शानदार रेसिंग-संबंधित प्रदर्शन, और अपने तरह की खास टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। पिछले साल, टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 के तहत रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन को भी पेश किया गया था। यह नई पीढ़ी के ग्राहकों को लगातार अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 ने मार्वल्स एवेंजर्स द्वारा प्रेरित सुपरस्क्वैड एडिशन को पेश कर नई उपलब्धि हासिल की है।

First Published - October 21, 2020 | 12:08 AM IST

संबंधित पोस्ट