टीवीएस मोटर कंपनी ने मंगलवार को मार्वल्स अवेंजर्स मूवी सीरीज से प्रेरित स्कूटर टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 सुपरस्क्वैड एडिशन पेश किया। कंपनी ने देश के पहले ब्लूटूथ कनेक्टेड स्कूटर के विशेष सुपरस्क्वैड संस्करण पेश करने के लिए डिज्नी इङ्क्षडया के उपभोक्ता उत्पाद व्यवसाय के साथ भागीदारी की है। यह स्कूटर मार्वल सुपर हीरोज द्वारा प्रेरित आरटीफाई टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है।
वर्ष 2018 में, टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 को भारत के पहले ब्लूटूथ-कनेक्टेड स्कूटर के तौर पर पेश किया गया था और तब से उसका स्थान और कोई नहीं ले सका है। इस स्कूटर को बेमिसाल स्टाइल, शानदार रेसिंग-संबंधित प्रदर्शन, और अपने तरह की खास टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। पिछले साल, टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 के तहत रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन को भी पेश किया गया था। यह नई पीढ़ी के ग्राहकों को लगातार अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 ने मार्वल्स एवेंजर्स द्वारा प्रेरित सुपरस्क्वैड एडिशन को पेश कर नई उपलब्धि हासिल की है।
