टेक-ऑटो

Triumph ने लॉन्च की अपनी स्ट्रीट ट्रिपल बाइक, कीमत 10.17 लाख से शुरू

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल एक लिक्विड-कूल्ड, 765cc, तीन-सिलेंडर इंजन के साथ चलती है जो 120hp और 80 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 16, 2023 | 8:08 PM IST

ट्रायम्फ ने अपनी स्ट्रीट ट्रिपल को दो वेरिएंट्स R और RS में लॉन्च किया है। नेकेड बाइक की कीमत क्रमशः R और RS वेरिएंट के लिए 10.17 लाख रुपये और 11.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

क्या होती हैं नेकेड बाइक?

‘नेकेड’ शब्द रोड बाइक के बारे में बताता है जिसमें इंजन और फ्रेम को छुपाने के लिए कोई फेयरिंग नहीं होती है। इन बाइक्स में आमतौर पर हैंडलबार्स के ऊपर स्क्रीन नहीं होती है। फेयरिंग को हटाने से मोटरसाइकिल हल्की हो जाती है और इसलिए तेज चलती है। हालांकि, ऐसे में बाइक ज्यादा फ्यूल खाने लगती है

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल इंजन

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल एक लिक्विड-कूल्ड, 765cc, तीन-सिलेंडर इंजन के साथ चलती है जो 120hp और 80 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। RS वेरिएंट में पावर 130hp तक जाती है। आर और आरएस दोनों वेरिएंट में 6-स्पीड गियरबॉक्स हैं।

नई बाइक में कई तरह से सुधार किया गया है। इसमें इंजन के अंदर नए पुर्जे पिस्टन और रॉड दिए गए हैं जो इसे बेहतर तरीके से चलाते हैं। बाइक में बेली पैन और महत्वपूर्ण हिस्सों की सुरक्षा के लिए लोअर चेन गार्ड जैसे कुछ नए फीचर्स भी हैं। कंपनी ने बाइक को अधिक स्थिर और संभालने में आसान बनाने के लिए इसके फ्रेम में भी बदलाव किए हैं। बाइक के दोनों वर्जन में Brembo नाम की कंपनी के अच्छे ब्रेक हैं। कुल मिलाकर, ये अपडेट बाइक को ज्यादा शक्तिशाली और सवारी करने के लिए सुरक्षित बनाते हैं।

स्ट्रीट ट्रिपल बाइक में अलग-अलग तरह के टायर हैं। R वैरिएंट में कॉन्टिनेंटल कॉन्टिरोड टायर हैं, और RS वैरिएंट में पिरेली डियाब्लो सुपरकोर्सा एसपी V3 टायर हैं। बाइक में राइडिंग के लिए अलग-अलग मोड भी हैं, जैसे रोड, रेन, स्पोर्ट और राइडर। RS वैरिएंट में रेस ट्रैक पर रेसिंग के लिए ‘ट्रैक’ नाम का एक अतिरिक्त मोड है। ये मोड राइडर को अलग-अलग स्थितियों और प्राथमिकताओं के अनुसार बाइक के प्रदर्शन को एडजस्ट करने में मदद करते हैं।

First Published : June 16, 2023 | 8:08 PM IST