facebookmetapixel
Stocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की रायStock Market Today: GIFT Nifty में हल्की तेजी, सिल्वर ने बनाया नया रिकॉर्ड; जानें कैसा रहेगा आज बाजार का रुखAI इम्पैक्ट समिट में भारत के नवाचार से होंगे दुनिया रूबरूअदाणी का रक्षा क्षेत्र में 1.8 लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेशRolls-Royce भारत में करेगा बड़ा निवेश, नई पीढ़ी के एरो इंजन पर फोकससऊदी अरब के ताइफ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की रेस में जीएमआर और टेमासेक आगेStocks To Watch Today: Coforge, Vedanta से लेकर PNB तक हलचल, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरAI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदीकोल इंडिया की सभी सब्सिडियरी कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्टेड, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देश

हड़ताल के कारण टोयोटा का संयंत्र बंद

Last Updated- December 14, 2022 | 8:54 PM IST

प्रमुख वाहन कंपनी टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन ने कहा है कि उसके भारतीय कार संयंत्र में यूनियन की हड़ताल जारी रहने के कारण सोमवार को परिचालन फिर से रोकना पड़ा। कंपनी ने कहा है कि उसके श्रमिक यूनियन के अधिकतर सदस्यों ने हड़ताल जारी रखी है। यूनियन के हड़ताल पर जाने के कारण कर्नाटक के औद्योगिक हब बिडाडी में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की दोनों फैक्टरियों को 10 नवंबर तक बंद करने की घोषणा की गई थी। उस दौरान एक श्रमिक के निलंबन को वापस लेने की यूनियन की मांग पूरी नहीं की गई थी।
कंपनी के प्रवक्ता ने आज कहा कि राज्य सरकार के श्रम विभाग ने कर्मचारियों की हड़ताल पर प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही प्रबंधन की ओर से कानूनी तौर पर 19 नवंबर से बंद की घोषणा की गई थी और परिचालन सुचारु करने का निर्देश दिया गया था।
टीकेएम द्वारा परिचालन बंद करने की घोषणा को वापस लिए जाने के बाद कुछ ही श्रमिक काम पर लौटे। कंपनी ने कहा, ‘संयंत्र के परिचालन को प्रभावी तौर पर सुचारु करने के लिए हरेक पाली में 90 फीसी न्यूनतम कार्यबल की आवश्यकता होती है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह विनिर्माण गतिविधि के लिए व्यवहार्य नहीं है।’

अगले 12 से 18 माह में बढ़ेेगा एनपीए: एसऐंडपी
भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के फंसे ऋण (एनपीए) अगले 12 से 18 माह के दौरान बढ़कर कुल ऋण के 11 प्रतिशत तक पहुंच सकते हैं। एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने मंगलवार को यह अनुमान लगाया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि ऋण को डूबे कर्ज के रूप में वर्गीकृत नहीं करने की वजह से दबाव वाली संपत्तियां छुप जा रही हैं। कोविड-19 महामारी की वजह से इन संपत्तियों पर दबाव बना है। एसऐंडपी ने कहा कि इस साल कुल कर्ज में एनपीए के अनुपात में काफी गिरावट के बाद वित्तीय संस्थानों के लिए आगे इसे कायम रख पाना मुश्किल होगा।
एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स की क्रेडिट विश्लेषक दीपाली सेठ-छाबडय़िा ने कहा, ‘दूसरी तिमाही में वित्तीय संस्थानों का प्रदर्शन हमारी उम्मीद से बेहतर रहा है। इसकी प्रमुख वजह छह माह तक कर्ज की किस्त के भुगतान पर स्थगन तथा उच्चतम न्यायालय द्वारा किसी कर्जदार के खाते को गैर-निष्पादित आस्तियों के रूप में वर्गीकृत करने की रोक है।’ भाषा

First Published - November 24, 2020 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट