OpenAI launch ChatGPT Advanced Voice Mode: ओपनएआई ने 30 नवंबर 2022 को चैटजीपीटी (ChatGPT) लॉन्च कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत कर दी। महज दो वर्षों के दरमियान ही चैटजीपीटी में एक के बाद एक कमाल के फीचर्स जुड़ते चले गए। यूजर्स ने इस चैटबॉट को काफी सराहा हैं, मगर बातचीत के लिए टाइप करने के झंझट से काफी यूजर्स परेशान थे। ओपनएआई ने चैटजीपीटी के एडवांस्ड वॉयस मोड फीचर (Advanced Voice Mode feature) को वेब के लिए लॉन्च कर यूजर्स की इस नाराजगी को भी अब दूर कर दिया है।
OpenAI ने ChatGPT के एडवांस्ड वॉयस मोड फीचर को आज से वेब के लिए भी रोल आउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स सीधे अपने ब्राउजर से एआई चैटबॉट से बातचीत कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अब कोई भी प्रॉप्ट टाइप करने की जरूरत नहीं है। कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर केविन वील, ने आज यानी 20 नवंबर को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस फीचर के लॉन्च होने की जानकारी साझा की। इससे पहले यह फीचर ChatGPT के iOS और Android ऐप पर उपलब्ध था। एडवांस्ड वॉयस मोड फीचर को कंपनी ने इसी साल सितंबर में पहली बार लॉन्च किया था।
Rolling out to ChatGPT paid users this week: Advanced Voice Mode on web! 😍
We launched Advanced Voice Mode in our iOS and Android apps in September, and just recently brought them to our desktop apps (https://t.co/vVRYHXsbPD)—now we’re excited to add web to the mix. This means… pic.twitter.com/HtG5Km2OGh
— Kevin Weil 🇺🇸 (@kevinweil) November 19, 2024
वेब पर ChatGPT के साथ वॉयस चैट शुरू करने के लिए, आपको ChatGPT की प्रॉम्प्ट विंडो के नीचे-दाईं ओर स्थित वॉयस आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद वेब ब्राउजर आपके कंप्यूटर के माइक्रोफोन तक पहुंच की अनुमति मांगेगा। जैसे ही आप इसे अनुमति देंगे, आप वॉयस चैट शुरू कर सकते हैं। यूजर्स ChatGPT के लिए नौ आउटपुट वॉइसों में से किसी एक का चयन कर सकते हैं। हर वॉइस का अपना एक स्वर (tone) और चरित्र (character) है।
Also read: Nokia को Airtel से मिला अरबों डॉलर का ठेका, 4G और 5G नेटवर्क को मिलेगी मजबूती
एडवांस्ड वॉयस मोड फीचर, इस सप्ताह से ChatGPT के पेड ग्राहकों के लिए शुरू किया जा रहा है। इसका मतलब है कि इसे एक्सेस करने के लिए आपको पास प्लस (Plus), एंटरप्राइज (Enterprise), टीम (Teams) या एजु सप्सक्रिप्शन (Edu subscription) होना चाहिए। केविन वील ने कहा कि ओपनएआई आने वाले हफ्तों में इस फीचर को फ्री यूजर्स के लिए भी शुरू करने की योजना बना रहा है।
एडवांस्ड वॉयस मोड OpenAI के GPT-4o की नेटिव ऑडियो क्षमताओं का उपयोग करता है, जिससे यूजर्स और ChatGPT के बीच स्वाभाविक (natural) और वास्तविक समय में बातचीत (real-time conversations) संभव हो पाती है। यह चैटबॉट न केवल आपकी बातों को समझ सकता है, बल्कि गैर-मौखिक संकेतों को भी पहचान सकता है। इसके अलावा, यह भावनात्मक प्रतिक्रियाएं भी दे सकता है।