स्वीडन की दिग्गज कार कंपनी वोल्वो कार्स इंडिया को उम्मीद है कि साल 2025 में बिक्री स्थिर रहेगी। विदेशी मुद्रा की विनिमय दर और व्यापक आर्थिक कारक जैसे कई कारणों से ऐसा हो सकता है।
वोल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा, ‘हमने अनुमान लगाया था कि यह वर्ष मामूली वृद्धि वाला वर्ष होगा और यह उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह व्यापक और सूक्ष्म कारकों का संयोजन है।’ उन्होंने कहा कि कई कारणों से यह वर्ष थोड़ा चुनौतीपूर्ण होने वाला है। त्योहारी सीजन कुछ अच्छी खबरें लेकर आएगा तथा चीजें बेहतर होंगी। उन्होंने कहा कि साल 2026 और 2027 बेहतर वर्ष होंगे तथा वे इसके लिए तैयारी कर रहे हैं।
मार्च में एक्ससी90 पेश करने के बाद शुक्रवार को वोल्वो ने नई एक्ससी60 पेश की। इस माइल्ड हाइब्रिड वाहन की कीमत 71.9 लाख रुपये होगी। वोल्वो साल 2025 के अंत तक ईएक्स30 इलेक्ट्रिक वाहन लाएगी।