facebookmetapixel
सोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आई

SIAM November Data: नवंबर में यात्री वाहनों की सर्वा​धिक थोक बिक्री

यात्री वाहनों की थोक बिक्री बढ़ने के बावजूद इस दौरान कारों की बिक्री महज 1,02,558 वाहन रही, जबकि गत वर्ष नवंबर में 1,30,142 कारों की बिक्री हुई थी

Last Updated- December 12, 2023 | 9:49 PM IST
Auto Sales
Representative Image

नवंबर (दीवाली वाले महीने) में यात्री वाहनों की कुल थोक बिक्री में वृद्धि के बावजूद छोटी कार की बिक्री में 21.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सायम) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

अगर टाटा मोटर्स की थोक बिक्री के आंकड़ों को भी शामिल करें, तो यात्री वाहनों की बिक्री 3,34,130 वाहन रही है, जिसमें 3.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। टाटा मोटर्स अपनी मासिक बिक्री के अलग-अलग आंकड़े नहीं देती है, इसलिए नवंबर महीने के श्रेणी-वार आंकड़े में टाटा मोटर्स की कारों और यूटिलिटी वाहनों के अलग-अलग आंकड़े शामिल नहीं है।

सायम के मुताबिक, इस दौरान कारों की बिक्री महज1,02,558 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल नवंबर के दौरान 1,30,142 कारों की बिक्री हुई थी।
सायम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि यात्री वाहनों ने नवंबर 2023 के महीने में 3.34 लाख वाहनों की अब तक की सर्वा​धिक बिक्री दर्ज की। हालांकि पिछले नवंबर में अ​​धिक आधार की पृष्ठभूमि में इसमें 3.7 प्रतिशत की ही वृद्धि दर रही है।

Also read: Tata Motors ने नवंबर में अब तक की सबसे अधिक मासिक खुदरा बिक्री की दर्ज

तिपहिया वाहनों ने पिछले वर्ष की तुलना में 30.8 प्रतिशत का खासा इजाफा दर्ज किया है। इस श्रेणी में नवंबर 2023 के दौरान तकरीबन 0.60 लाख इकाइयों की बिक्री दर्ज की गई, जो नवंबर 2017 के शीर्ष स्तर से कुछ कम है। दोपहिया वाहनों ने भी नवंबर 2022 की तुलना में 31.3 की अ​धिक वृद्धि के साथ लगभग 16.23 लाख वाहन बिक्री दर्ज की और यह भी नवंबर 2018 के शीर्ष स्तर से कुछ कम है।

यात्री वाहनों की इस संपूर्ण बिक्री वृद्धि को यूटिलिटी वाहन श्रेणी की वृद्धि से बढ़ावा मिला है, जिसमें पिछले साल की तुलना में 27 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और यह बढ़कर 1,75,278 वाहन हो गई। सेमीकंडक्टर की बेहतर उपलब्धता के परिणामस्वरूप बेहतर उत्पादन हुआ और नवंबर के पहले 15 दिनों में त्योहारी सीजन की बिक्री के साथ मिलकर भारतीय यात्री वाहन उद्योग ने 3.3 लाख वाहनों की कुल थोक बिक्री हासिल करने में योगदान दिया।

प्रभुदास लीलाधर के शोध विश्लेषक हिमांशु सिंह ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि यात्री वाहन निर्माताओं के लिए पिछले साल के मुकाबले कुल वृद्धि उम्मीद से कुछ कम रही है और एसयूवी श्रेणी का मजबूत प्रदर्शन जारी है।

सिंह ने कहा कि इस बात की संभावना है कि ओईएम (मूल उपकरण निर्माताओं) ने स्टॉक कम कर दिया है क्योंकि थोक वृद्धि खुदरा बिक्री की तुलना में कम थी। एसयूवी श्रेणी के लिए इस महीने के दौरान त्योहारी छुट्टियों की अधिक संख्या से उत्पादन और कुछ हद तक थोक बिक्री प्रभावित हुई है।

Also read: Fortnite मेकर Epic Games ने Google के खिलाफ जीता केस, इस गलती के चलते होगा 200 अरब डॉलर का नुकसान

घरेलू बाजार में यात्री कार श्रेणी में अग्रणी मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआईएल) की ऑल्टो और एस्प्रेसो की बिक्री 45 प्रतिशत तक गिरकर केवल 9,959 वाहन रह गई।

दोपहिया वाहनों के मामले में नवंबर के दौरान मोटरसाइकिल श्रेणी की अगुआई में कुल मिलाकर 31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह बिक्री 16,23,399 वाहन हो
गई है।

First Published - December 12, 2023 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट