facebookmetapixel
दिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदा

भारत में घटेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, Tata Motors ने कहा- 40 से 45 फीसदी रहेगी ग्रोथ रेट

Tata Motors के MD ने कहा कि जहां तक टाटा मोटर्स की बात है तो पांच ईवी उत्पादों की पेशकश के साथ कंपनी उद्योग की वृद्धि दर को मात देने की स्थिति में है।

Last Updated- January 17, 2024 | 5:49 PM IST
Sales of electric vehicles increased by 26.5 percent this year, but the target of selling 20 lakh vehicles is still far away इस साल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 26.5 फीसदी बढ़ी, मगर 20 लाख गाड़ियों की बिक्री का लक्ष्य अभी भी दूर

इस साल भारत में EV बिक्री की ग्रोथ रेट घटकर 40-45 फीसदी रहेगी : टाटा मोटर्स नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) टाटा मोटर्स का अनुमान है कि इस साल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री की वृद्धि दर घटकर 40-45 प्रतिशत रह जाएगी। इसकी वजह तुलना के लिए आधार का बड़ा होना है।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD) शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी इस साल चार और ईवी मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने बुधवार को ‘पंच ईवी’ पेश किया। उन्होंने कहा कि कंपनी को उद्योग की ईवी की वृद्धि दर की तुलना में तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।

चंद्रा ने कहा, ‘‘दो साल पहले, ईवी का आधार प्रभाव बहुत कम था। पिछले कैलेंडर वर्ष में इसमें लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, लेकिन अब आधार बड़ा हो रहा है। चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह लगभग 90 हजार से एक लाख तक हो जाएगा। इस उच्च आधार पर, मुझे लगता है कि वृद्धि लगभग 40 प्रतिशत से 45 प्रतिशत तक रह जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि जहां तक टाटा मोटर्स की बात है तो पांच ईवी उत्पादों की पेशकश के साथ कंपनी उद्योग की वृद्धि दर को मात देने की स्थिति में है।

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में यह 12 से 15 प्रतिशत के बीच हैं। सौभाग्य से, हम आईसीई (आंतरिक दहन इंजन) में भी बढ़ रहे हैं।’’ कंपनी ने 2023 में कुल 69,153 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे थे।

First Published - January 17, 2024 | 5:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट