टेक-ऑटो

बाजार में Tata की लग्जरी गाड़ियों का रोला; FY24 में JLR इंडिया की बिक्री 81 प्रतिशत बढ़ी, बेच डाले 4,436 यूनिट

JLR India Auto Sales: SUV Range Rover और Defender की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर क्रमश: 160 प्रतिशत और 120 प्रतिशत बढ़ी है।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 10, 2024 | 3:13 PM IST

JLR India Auto Sales: टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) की भारत में खुदरा बिक्री बीते वित्त वर्ष (2023-24) में 81 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,436 यूनिट रही है। जेएलआर इंडिया ने बुधवार को बयान में कहा कि 81 प्रतिशत की सालाना वृद्धि 2009 में भारतीय बाजार में प्रवेश के बाद से कंपनी के बेहतरीन प्रदर्शन में से एक है। यह पिछले पांच साल का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

रेंज रोवर और डिफेंडर की बिक्री 100 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी

कंपनी ने कहा कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV)- रेंज रोवर और डिफेंडर की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर क्रमश: 160 प्रतिशत और 120 प्रतिशत बढ़ी है। जेएलआर ने कहा कि 2024 में बाजार में आए नए मॉडल ‘डिस्कवरी स्पोर्ट’ और ‘रेंज रोवर इवोक’ की बिक्री की वृद्धि दर क्रमश: 50 प्रतिशत और 55 प्रतिशत रही हैं।

Also read: Tesla In India: मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए Reliance से बात कर रहे Elon Musk, ज्वाइंट वेंचर पर हो सकती है बात

मार्च तिमाही में कंपनी की खुदरा बिक्री 43 प्रतिशत बढ़ी

जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा कि पिछले साल कंपनी ने खुदरा बिक्री में कई रिकॉर्ड बनाए, जिससे वित्त वर्ष के अंत में कंपनी मजबूत स्थिति में पहुंच गई। कंपनी ने कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल खुदरा बिक्री 43 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 854 इकाई रही।

First Published : April 10, 2024 | 3:13 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)