facebookmetapixel
H1B visa fee: ‘स्टेटस’ बदलवाने पर नहीं लगेगा शुल्कसाने ताकाइची जापान की पहली महिला पीएम, शिगेरु इशिबा का स्थान लियासंवत 2081 में व्यापार पर टकराव से रुपये पर आया दबाव, 4.36% तक टूटासंवत 2082 में दर कटौती और व्यापार वार्ता से तय होगी रुपये व बॉन्ड की चालसरकार के उपायों से बल, बैंकों के ऋण वितरण में दूसरी छमाही में दिखेगी रफ्तारदीवाली पर बिक्री 5.40 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, स्वदेशी वस्तुओं की मांग ज्यादामुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसारकारोबार में अस्थायी रुकावट का अर्थ कारोबारी गतिवि​धि बंद होना नहीं: सुप्रीम कोर्टएचसीएलटेक बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी सेवा कंपनी, दूसरी तिमाही में 4.6% वृद्धि दर्ज कीस्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीद

500 km रेंज वाली Maruti e-Vitara भारत से बनेगी ग्लोबल EV, 100+ देशों में होगी निर्यात

इस गाड़ी को नए HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसे टोयोटा और दाइहात्सु के साथ मिलकर विकसित किया गया है।

Last Updated- August 26, 2025 | 2:29 PM IST
evitara

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 26 अगस्त को अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुज़ुकी मोटर प्लांट का दौरा किया और यहां से कंपनी की पहली ग्लोबल बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल e-VITARA को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ‘आत्मनिर्भर भारत’ की सोच को आगे बढ़ाते हुए इस मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक कार को भारत में ही तैयार किया गया है और अब इसे यूरोप और जापान जैसे विकसित देशों सहित 100 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाएगा। यह भारत के लिए एक बड़ा पड़ाव है, क्योंकि अब घरेलू स्तर पर बनी ईवी दुनिया भर में सड़क पर उतरेगी।

प्लेटफॉर्म और उत्पादन

इस गाड़ी को नए HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसे टोयोटा और दाइहात्सु के साथ मिलकर विकसित किया गया है। इसका निर्माण पूरी तरह से आधुनिक तकनीक और उच्च स्तर की लोकलाइजेशन के साथ हो रहा है, जिससे देश की ईवी सप्लाई चेन में 80 प्रतिशत तक स्थानीय कंटेंट इस्तेमाल किया जाएगा।

तकनीकी खूबियां और परफॉर्मेंस

मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, e-VITARA दो बैटरी विकल्पों में उपलब्ध होगी। पहला 49 kWh पैक, जो करीब 500 किलोमीटर की रेंज देगा और दूसरा 61 kWh पैक, जिसकी रेंज लगभग 620 किलोमीटर होगी। इसमें बेस मॉडल फ्रंट मोटर और फ्रंट-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगा, जबकि हाई परफॉर्मेंस वेरिएंट में डुअल मोटर और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा। गाड़ी का साइज 4,275 मिमी लंबाई, 1,800 मिमी चौड़ाई और लगभग 1,635 मिमी ऊंचाई के साथ 2,700 मिमी का व्हीलबेस प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal को GST विभाग ने भेजा 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का नोटिस, कंपनी करेगी अपील

इंटीरियर और फीचर्स

कंपनी ने e-VITARA के केबिन को डिजिटल और टेक-फ्रेंडली बनाया है। इसमें 25.65 सेंटीमीटर का फ्लोटिंग टचस्क्रीन दिया गया है, जो स्मार्टप्ले प्रो इंटरफेस के साथ आता है और इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले का सपोर्ट है। वहीं, 10.25 सेंटीमीटर का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऊर्जा खपत और रिजनरेशन की जानकारी देता है। पीछे की सीटें 60:40 स्प्लिट और स्लाइडिंग के साथ आती हैं ताकि लेगरूम बढ़ाया जा सके। इसके अलावा वायरलेस चार्जर, मल्टीपल USB-C पोर्ट और अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस भी दिए गए हैं।

सुरक्षा और ADAS फीचर्स

e-VITARA में सात स्टैंडर्ड एयरबैग्स दिए गए हैं, जिनमें फ्रंट, साइड, कर्टेन और ड्राइवर नी एयरबैग शामिल हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX माउंट्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा टॉप वेरिएंट्स में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स यानी ADAS फीचर्स भी मौजूद हैं, जिनमें एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग जैसी तकनीक शामिल है।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम

e-VITARA की लॉन्चिंग के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड्स के स्थानीय उत्पादन की भी शुरुआत की। यह प्लांट सुज़ुकी, तोशिबा और डेंसो का जॉइंट वेंचर है, जिससे बैटरी निर्माण में घरेलू हिस्सेदारी 80 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। इससे भारत न केवल इलेक्ट्रिक कार निर्माण में आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि ग्लोबल ईवी वैल्यू चेन में भी अहम भूमिका निभाएगा।

First Published - August 26, 2025 | 2:12 PM IST

संबंधित पोस्ट