facebookmetapixel
शराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Stock Market Today: भारत-अमेरिका डील की खबरों के बीच हरे निशान में खुल सकता है शेयर बाजारBihar Elections 2025: महागठबंधन में उथल-पुथल, कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवाररीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेतरिन्यूएबल एनर्जी का नया युग, ग्रिड और बाजार सुधारों पर फोकसआईफोन 17 ने मचाया धमाल! ऐपल की तीसरी तिमाही में शिपमेंट और बिक्री में जबरदस्त उछाल

सिर्फ ₹399 में मिलेगा नया ChatGPT Go, OpenAI ने भारत के लिए लॉन्च किया खास प्लान

OpenAI ने भारत में केवल ₹399 प्रति माह की कीमत पर नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च किया है, जिसमें GPT-5 आधारित एडवांस फीचर्स और भारतीय भाषाओं का सपोर्ट शामिल है।

Last Updated- August 19, 2025 | 10:01 AM IST
OpenAI india Data centre plan
Representative Image

सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने भारतीय यूज़र्स के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह प्लान खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया गया है और इसकी कीमत केवल ₹399 प्रति महीना रखी गई है।

इस प्लान में यूजर्स को ज्यादा मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोडिंग और चैट मेमोरी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। खास बात यह है कि ये सभी फीचर कंपनी के नए मॉडल GPT-5 पर आधारित होंगे और भारतीय भाषाओं के लिए बेहतर सपोर्ट भी देंगे। भुगतान की सुविधा यूपीआई (UPI) के जरिए उपलब्ध कराई गई है।

फिलहाल भारत में यूजर्स को ChatGPT Plus (₹1,999 प्रति माह) और ChatGPT Pro (₹19,900 प्रति माह) का विकल्प मिलता है। ऐसे में नया ChatGPT Go इनकी तुलना में काफी किफायती साबित होगा।

OpenAI के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ ChatGPT निक टर्ली ने कहा, “भारत में लाखों लोग रोजाना ChatGPT का इस्तेमाल पढ़ाई, काम, क्रिएटिविटी और समस्या समाधान के लिए कर रहे हैं। ChatGPT Go उन्हीं के लिए बनाया गया है ताकि वे एडवांस सुविधाओं का सस्ता विकल्प चुन सकें।”

यह भी पढ़ें: क्या ChatGPT हमें और स्मार्ट बना रहा है या हमारी सोचने की क्षमता को कमजोर कर रहा है?

भारत वर्तमान में ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और ऑल्टमैन के मुताबिक, तेजी से बढ़ते यूजर बेस के चलते जल्द ही यह कंपनी का सबसे बड़ा मार्केट बन सकता है। ऑल्टमैन ने कहा था कि भारत में ChatGPT का इस्तेमाल जिस तरह शिक्षा, कारोबार और नई कंपनियों की शुरुआत में किया जा रहा है, वह काबिले-तारीफ है।

इससे पहले इस साल फरवरी में ऑल्टमैन ने भारत दौरे के दौरान बताया था कि 2024 में देश में ChatGPT यूजर्स की संख्या तीन गुना बढ़ गई है। वहीं, मई 2024 में ओपनएआई ने घोषणा की थी कि ChatGPT Enterprise, ChatGPT Edu और OpenAI API से जुड़े भारतीय यूजर्स का डेटा देश के भीतर ही स्टोर किया जाएगा। इसका उद्देश्य भारतीय कंपनियों को डेटा संप्रभुता (Data Sovereignty) से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करना है।

First Published - August 19, 2025 | 9:44 AM IST

संबंधित पोस्ट