facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

95% कंपनियों को AI से नहीं मिला कोई ठोस फायदा, अरबों खर्च के बावजूद उम्मीद के मुताबिक लाभ नहीं: स्टडी

MIT की स्टडी ने बताया कि जेनरेटिव AI टूल्स से कंपनियों की कमाई और मुनाफे पर कोई ठोस असर नहीं पड़ा, बल्कि ये सिर्फ काम की गति बढ़ा रहे हैं।

Last Updated- August 23, 2025 | 9:04 PM IST
artificial intelligence
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

पिछले तीन सालों में दुनियाभर की कंपनियों ने जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोजेक्ट्स में 30 से 40 अरब डॉलर का निवेश किया है। लेकिन मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) की एक नई स्टडी के मुताबिक, इनमें से 95% कंपनियों को AI टूल्स अपनाने से कोई ठोस फायदा नहीं हुआ। The Daily Adda की एक रिपोर्ट में इस स्टडी के हवाले से बताया गया कि ज्यादातर कंपनियों की कमाई या मुनाफे पर AI का कोई असर नहीं पड़ा।

दुनियाभर में कंपनियों ने ChatGPT, Copilot AI और दूसरे बड़े लैंग्वेज मॉडल्स को आजमाने में तेजी दिखाई। सर्वे बताते हैं कि 80% से ज्यादा बड़ी कंपनियों ने इन टूल्स को टेस्ट किया या छोटे स्तर पर इस्तेमाल शुरू किया। करीब 40% कंपनियों ने इन्हें किसी न किसी रूप में लागू भी किया। लेकिन स्टडी में सामने आया कि ज्यादातर मामलों में ये टूल्स सिर्फ कर्मचारियों का काम तेज करने में मदद कर रहे हैं, न कि कंपनी के मुनाफे को बढ़ाने में।

AI टूल्स क्यों नहीं दे रहे रिजल्ट?

MIT की स्टडी में बताया गया कि जेनरेटिव AI टूल्स का सबसे बड़ा मसला यह है कि ये असल कामकाजी प्रक्रियाओं में अच्छे से फिट नहीं हो पा रहे। इन टूल्स में “काम के ढांचे कमजोर हैं, ये संदर्भ के हिसाब से सीख नहीं पाते और रोजमर्रा के कामों के साथ तालमेल नहीं बना पाते।” यानी, ये टूल्स इंसानों की तरह न तो पुराने फीडबैक को याद रख पाते हैं और न ही समय के साथ अपनी समझ को बेहतर कर पाते।

उदाहरण के लिए, अगर किसी कर्मचारी को नई जानकारी या गलतियों से सीखने का मौका मिलता है, तो वह अपने काम को बेहतर कर सकता है। लेकिन जेनरेटिव AI मॉडल्स ऐसा नहीं कर पाते। इन्हें हर बार नए सिरे से ट्रेनिंग की जरूरत होती है। अगर ये किसी नए काम या स्थिति में ढलने की कोशिश करते हैं, तो इनका प्रदर्शन कमजोर हो जाता है।

स्टडी के मुताबिक, “ज्यादातर जेनरेटिव AI सिस्टम्स फीडबैक को सहेज नहीं पाते, न ही संदर्भ के हिसाब से ढल पाते हैं और न ही समय के साथ बेहतर होते हैं।” इस वजह से लंबे समय तक इन्हें कंपनी में लागू करना महंगा और बेअसर साबित हो रहा है।

Also Read: दुनियाभर में AI अपनाने की रफ्तार धीमी, ज्यादातर कंपनियां शुरुआती चरण में; ये दो सेक्टर सबसे आगे

AI से नौकरियां नहीं, आउटसोर्सिंग पर लगेगी लगाम

AI को लेकर एक बड़ा डर यह था कि ये लोगों की नौकरियां छीन लेगा। लेकिन MIT की स्टडी इस डर को थोड़ा कम करती है। स्टडी में कहा गया कि फिलहाल AI से बड़े पैमाने पर नौकरियां जाने की आशंका नहीं है। इसके बजाय, ये टूल्स कंपनियों के बाहरी खर्चों, जैसे आउटसोर्सिंग, को कम करने में ज्यादा असर दिखा सकते हैं। स्टडी में लिखा है, “जब तक AI सिस्टम्स के हिसाब से ढलना और खुद से काम करना नहीं सीख लेते, तब तक इनका असर कंपनियों के अंदरूनी ढांचे को बदलने की बजाय बाहरी खर्चों को कम करने में ज्यादा दिखेगा।”

कई कंपनियां AI को कस्टमर सर्विस, मार्केटिंग या डॉक्यूमेंट्स बनाने जैसे कामों में इस्तेमाल कर रही हैं। ये टूल्स कर्मचारियों का समय तो बचा रहे हैं, लेकिन कंपनी की कमाई पर इनका कोई सीधा असर नहीं पड़ रहा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कई कंपनियां AI की क्षमताओं को गलत समझ रही हैं। वे उम्मीद करती हैं कि AI इंसानों की तरह सोच और सीख सकता है, जबकि ऐसा नहीं है।

कहां काम कर सकता है AI?

MIT की स्टडी सलाह देती है कि कंपनियों को जेनरेटिव AI को बड़े पैमाने पर लागू करने की बजाय छोटे और खास कामों में इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे, कस्टमर सपोर्ट के लिए स्क्रिप्ट्स बनाना, कोडिंग में मदद करना या डॉक्यूमेंट्स् तैयार करना। इन कामों में AI तुरंत फायदा दे सकता है। लेकिन बड़े स्तर पर AI को लागू करना अभी जल्दबाजी होगी और इससे नाकामी ही मिलने की संभावना है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि निवेशकों और कंपनी मालिकों में AI को लेकर बहुत उत्साह है, लेकिन इसकी प्रगति उम्मीद से धीमी है। कंपनियों को AI को एक सीमित टूल की तरह देखना चाहिए, न कि मुनाफे की गारंटी देने वाले जादू के डब्बे की तरह।

First Published - August 23, 2025 | 9:04 PM IST

संबंधित पोस्ट