facebookmetapixel
अजित पवार का 66 साल की उम्र में निधन: 1991 में पहली बार जीता लोकसभा चुनाव, समर्थकों में ‘दादा’ के नाम से लोकप्रियIndia-EU ट्रेड डील पर मार्केट का मिक्स्ड रिएक्शन! ब्रोकरेज क्या कह रहे हैं?Budget Expectations: बजट में बड़ा ऐलान नहीं, फिर भी बाजार क्यों टिका है इन सेक्टरों परBudget 2026: राष्ट्रपति ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा – EU से डील सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को देगा रफ्तारShadowfax Tech IPO Listing: निवेशकों को झटका, 9% डिस्काउंट के साथ 113 रुपये पर लिस्ट हुए शेयरAsian paints share: कमजोर नतीजों से ब्रोकरेज निराश, रेटिंग और टारगेट डाउनग्रेड; निवेशकों के लिए क्या संकेत?Auto Sector: CV से लेकर टू व्हीलर तक बूम का अनुमान, नुवामा के टॉप पिक में ये 3 स्टॉक सबसे आगेविमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत, पीएम मोदी ने असमय निधन पर जताया दुखGold, Silver Price Today: सारे रिकॉर्ड टूटे, सोना ₹1.62 लाख और चांदी ₹3.77 लाख के पारकंपनियां बॉन्ड छोड़ बैंकों की ओर क्यों लौटीं? SBI रिसर्च की रिपोर्ट में जानें

दुनियाभर में AI अपनाने की रफ्तार धीमी, ज्यादातर कंपनियां शुरुआती चरण में; ये दो सेक्टर सबसे आगे

टेक और BFSI सेक्टर AI अपनाने में सबसे आगे, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर अब भी शुरुआती दौर में अटका

Last Updated- August 13, 2025 | 9:42 AM IST
आईटी फंड पर दांव लगाएं और जेन एआई का फायदा उठाएं, Bet on IT funds to gain from digitisation, generative AI adoption

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर दुनिया भर में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन हकीकत यह है कि बहुत कम कंपनियां इसे पूरी तरह अपने बिज़नेस का हिस्सा बना पाई हैं। प्रोटिविटी के पहले AI पल्स सर्वे 2025 के मुताबिक, केवल 8% संगठन ऐसे मुकाम पर पहुंचे हैं जहां AI न सिर्फ काम को आसान बना रहा है, बल्कि इनोवेशन, प्रतिस्पर्धा और इंडस्ट्री में बदलाव का बड़ा कारण भी बन रहा है।

धीमी रफ्तार से बढ़ रही AI की यात्रा

सर्वे में दुनियाभर के 1,000 से अधिक सीनियर अधिकारियों और 176 सी-स्तर के एग्जिक्यूटिव्स से बातचीत की गई। इसमें सामने आया कि 51% कंपनियां अभी शुरुआती चरण में हैं। यानी वे केवल छोटे-छोटे पायलट प्रोजेक्ट चला रही हैं या AI के संभावित उपयोग के मामले तलाश रही हैं। इसका मतलब है कि योजना और उसके सही अमल के बीच अब भी बड़ा फर्क है।

रिटर्न में उम्मीद से बेहतर नतीजे

AI के नतीजों को लेकर तस्वीर काफी दिलचस्प है। 85% कंपनियों ने कहा कि उनके AI निवेश उम्मीद के मुताबिक या उससे बेहतर परिणाम दे रहे हैं। हर चार में से एक कंपनी को तो रिटर्न उम्मीद से काफी ज्यादा मिला। हालांकि शुरुआती चरण की 36% कंपनियों का कहना है कि उन्हें अभी उम्मीद के मुताबिक फायदा नहीं मिला।

टेक और BFSI सेक्टर की बढ़त

टेक्नोलॉजी और बैंकिंग-फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर AI अपनाने में सबसे आगे हैं। टेक सेक्टर की 52% कंपनियां एडवांस स्टेज पर पहुंच चुकी हैं, जबकि वित्तीय सेवाओं में हर चार में से एक कंपनी ने उम्मीद से कहीं ज्यादा मुनाफा दर्ज किया है। दूसरी ओर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर अभी पीछे है, जहां 37% कंपनियां शुरुआती खोज और परीक्षण के चरण में हैं।

कंपनियों के सामने चुनौतियां

सफल AI अपनाने में सबसे बड़ी रुकावट पुराने सिस्टम्स के साथ इसका इंटीग्रेशन है, जिसे करीब 30% कंपनियों ने अपनी मुख्य समस्या बताया। शुरुआती कंपनियां सही यूज़ केस खोजने में जुटी हैं, जबकि एडवांस कंपनियां अब डेटा की कमी और उसे संभालने की चुनौतियों से जूझ रही हैं।

सफलता का बदलता पैमाना

AI में आगे बढ़ते-बढ़ते सफलता मापने का तरीका भी बदल जाता है। शुरुआत में कंपनियां काम की गति और खर्च घटाने पर ध्यान देती हैं, लेकिन आगे चलकर वे ग्राहक खुशी, नई कमाई के मौके और नए आइडिया पर ज्यादा जोर देती हैं।

रणनीति ही दिलाएगी असली सफलता

प्रोटिविटी का कहना है कि AI से ज्यादा फायदा पाने के लिए कंपनियों को साफ और नतीजे देने वाली रणनीति अपनानी होगी। इसके लिए असरदार प्रोजेक्ट चुनना, मजबूत डेटा सिस्टम बनाना, टीमों में तालमेल बढ़ाना और AI को सीधे कामकाज में शामिल करना जरूरी है। यह रिपोर्ट कंपनियों को बताती है कि वे AI की राह में कहां हैं और इसे बड़े स्तर पर लागू कर पक्के नतीजे कैसे पा सकती हैं।

First Published - August 13, 2025 | 9:42 AM IST

संबंधित पोस्ट