facebookmetapixel
अमेरिकी चोट के बीच मजबूती से टिका है भारतीय निर्यात, शुरुआती आंकड़े दे रहे गवाहीBihar Exit Polls of Poll: NDA को बंपर बहुमत, पढ़ें- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमानBihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदा

Maruti Suzuki की कारें खरीदना हुआ महंगा, 1 जनवरी से 4% तक बढ़ जाएंगे दाम

वाहनों की कीमतें बढ़ाने वाली मारुति सुजुकी दूसरी कंपनी बन गई है। इससे पहले हुंडई मोटर इंडिया ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का एलान किया था।

Last Updated- December 06, 2024 | 2:28 PM IST

Maruti Suzuki price hikes: मारुति सुजुकी की कार लेने की योजना बना रहे लोगों के लिए बड़ी खबर आई है। देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने का एलान किया है।

दिग्गज कार कंपनी के वाहनों की कीमतों में जल्द बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी ने खुद इसका एलान किया है। वाहनों की कीमतें बढ़ाने वाली मारुति सुजुकी दूसरी कंपनी बन गई है। इससे पहले हुंडई मोटर इंडिया ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का एलान किया था।

मारुति ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। हालांकि, कंपनी ने यह तो नहीं बताया कि किस गाड़ी का प्राइस कितना बढ़ेगा। लेकिन यह जरूर बताया कि कीमतों में 4% तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।

इस वजह बढ़ाई वाहनों की कीमत

मारुति सुजुकी ने कहा, ”बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन के खर्चों को देखते हुए कंपनी ने 2025 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी हमेशा लागत को कम रखने और इसके प्रभाव को ग्राहकों तक कम करने का प्रयास करती है। मगर बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार में डालने की आवश्यकता हो सकती है।”

Hyundai ने भी किया गाड़ियों के दाम बढ़ाने का एलान

इससे पहले हुंडई भी अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का एलान कर चुकी है। हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने गुरुवार को कहा कि 1 जनवरी, 2025 से सभी मॉडल रेंज में कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जायेगी। कंपनी के मुताबिक़, इनपुट की बढ़ती लागत और हाई लॉजिस्टिक्स खर्चों की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है।

बता दें कि एल्यूमीनियम की कीमतों में सालाना आधार पर 10.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। यह मेटल ऑटोमोबाइल विनिर्माण के लिए एक प्रमुख इनपुट है। इसका व्यापक रूप से इंजन भागों और हल्के वाहन फ्रेम के लिए उपयोग किया जाता है।

First Published - December 6, 2024 | 1:06 PM IST

संबंधित पोस्ट