Maruti Suzuki price hikes: मारुति सुजुकी की कार लेने की योजना बना रहे लोगों के लिए बड़ी खबर आई है। देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने का एलान किया है।
दिग्गज कार कंपनी के वाहनों की कीमतों में जल्द बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी ने खुद इसका एलान किया है। वाहनों की कीमतें बढ़ाने वाली मारुति सुजुकी दूसरी कंपनी बन गई है। इससे पहले हुंडई मोटर इंडिया ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का एलान किया था।
मारुति ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। हालांकि, कंपनी ने यह तो नहीं बताया कि किस गाड़ी का प्राइस कितना बढ़ेगा। लेकिन यह जरूर बताया कि कीमतों में 4% तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।
मारुति सुजुकी ने कहा, ”बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन के खर्चों को देखते हुए कंपनी ने 2025 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी हमेशा लागत को कम रखने और इसके प्रभाव को ग्राहकों तक कम करने का प्रयास करती है। मगर बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार में डालने की आवश्यकता हो सकती है।”
इससे पहले हुंडई भी अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का एलान कर चुकी है। हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने गुरुवार को कहा कि 1 जनवरी, 2025 से सभी मॉडल रेंज में कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जायेगी। कंपनी के मुताबिक़, इनपुट की बढ़ती लागत और हाई लॉजिस्टिक्स खर्चों की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है।
बता दें कि एल्यूमीनियम की कीमतों में सालाना आधार पर 10.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। यह मेटल ऑटोमोबाइल विनिर्माण के लिए एक प्रमुख इनपुट है। इसका व्यापक रूप से इंजन भागों और हल्के वाहन फ्रेम के लिए उपयोग किया जाता है।