Maruti Jimny Launch: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने बुधवार को स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (SUV) सेगमेंट मे अपनी स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों के तहत ‘जिम्नी’ उतारी है। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये के बीच है।
कंपनी की निगाह SUV सेगमेंट में शीर्ष स्थान हासिल करने पर है। Jimny के मैनुअल ट्रिम्स की कीमत 12.74 लाख रुपये से 13.85 लाख रुपये के बीच है, जबकि 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रिम्स की कीमत 13.94 लाख से 15.05 लाख रुपये के बीच है। पांच दरवाजों वाला मॉडल, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर है, दो ट्रिम्स – जेटा और अल्फा में आएगा और इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा।
मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) हिसाशी ताकेयूची ने बयान में कहा, ‘Jimny (5-दरवाजे) को पेश करना हमारे SUV पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह देश की सबसे बड़ी SUV निर्माता बनने में हमारी मदद करेगी।’