facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Lamborghini India लाएगी और ज्यादा हाईब्रिड कारें, कार्बन उत्सर्जन में करेगी 50 फीसदी तक की कमी

वर्ष 2025 तक कार्बन उत्सर्जन घटाकर किया जाएगा आधा

Last Updated- April 13, 2023 | 9:58 PM IST
Lamborghini
BS

लेम्बोर्गिनी इंडिया (Lamborghini India) वर्ष 2025 तक अपने कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन (carbon dioxide emissions) में 50 फीसदी तक और इस दशक के अंत तक 80 फीसदी तक की कटौती करने की योजना बना रही है, जो इटली की इस सुपर लग्जरी कार विनिर्माता की वैश्विक योजनाओं के अनुरूप है।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह इस साल प्लग-इन हाइब्रिड कार लेम्बोर्गिनी रिवेल्टो (Lamborghini Revuelto) पेश करेगी तथा अगले साल यूरस हाइब्रिड (Urus Hybrid) और हुराकैन हाइब्रिड (Huracan Hybrid) लाने की योजना है।

इसी तरह, भारत में लेम्बोर्गिनी कारों की बिक्री के मामले में कंपनी वर्ष 2023 के दौरान 100 के स्तर तक पहुंचने का लक्ष्य बना रही है। पिछले साल इसने 33 फीसदी तक के इजाफे के साथ 92 कारों की बिक्री की थी और यह भारत में अब तक का इसका सबसे अच्छा साल रहा है। वर्ष 2023 के लिए यह यहां 100 से अधिक कारों को बेचने का लक्ष्य बना रही है। लेम्बोर्गिनी कारों के दाम 4.02 करोड़ रुपये से शुरू होते हैं और भारत में 5.02 करोड़ रुपये तक चले जाते हैं।

भारत में छोटे शहरों में भी धीरे-धीरे लेम्बोर्गिनी आने लगी है, अब 25 फीसदी बिक्री मध्य और छोटे शहरों से हो रही है। कंपनी को लगता है कि सड़क का बुनियादी ढांचा और एक्सप्रेसवे बेहतर होने की वजह से यह बाजार और तेजी से बढ़ने के आसार हैं।

First Published - April 13, 2023 | 8:05 PM IST

संबंधित पोस्ट